News Haveli, नई दिल्ली। (Sovereign Gold Bond Scheme Closed) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) स्कीम को बंद कर दिया है। सोने की लगातार बढ़ती कीमत और सरकार की उधारी लागत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। एसजीबी (SGB) निवेशकों के लिए एक शानदार इन्वेस्टमेंट टूल था। एसजीबी में निवेश करने वाले लोगों को डिजिटल यूनिट दी जाती थी। एसजीबी की 1 यूनिट, 24 कैरेट वाले 1 ग्राम सोने के बराबर होती है। अब निवेशकों के लिए गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड म्यूचुअल फंड और फिजिकल गोल्ड निवेश के प्रमुख विकल्प रह गए हैं।
इसलिए बंद हुई एसजीबी स्कीम
भारत सरकार ने 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) की शुरुआत की थी जिसमें निवेशकों को 2.5% निश्चित ब्याज और 8 साल की मैच्योरिटी पर कैपिटल गेन टैक्स फ्री लाभ मिलता था। हालांकि, अब इस योजना के तहत कोई नई किस्त जारी नहीं होगी। आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ के अनुसार, “यह फैसला सरकार की बजट फाइनेंसिंग और उधारी लागत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।” वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट के बाद इस फैसले की पुष्टि की है।
अब ये हैं सोने में निवेश के विकल्प
गोल्ड ईटीएफ :
गोल्ड ईटीएफ (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) फिजिकल गोल्ड की कीमतों को ट्रैक करता है। इसे शेयर बाजार में स्टॉक की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है.
- असली और नकली सोने की चिंता नहीं
- सेकेंडरी मार्केट में लिक्विडिटी
- एक यूनिट = 1 ग्राम सोना
गोल्ड म्यूचुअल फंड :
गोल्ड म्यूचुअल फंड गोल्ड ETF की यूनिट्स में निवेश करते हैं। इसमें एक फंड मैनेजर निवेश से जुड़े फैसले लेता है.
- छोटे निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प
- SIP के जरिए निवेश संभव
- NAV आधारित निवेश
फिजिकल गोल्ड :
फिजिकल गोल्ड के जरिए सोने में निवेश करना सबसे आसान है। अगर आप सोने में निवेश करना पसंद करते हैं तो आप गोल्ड कॉइन, गोल्ड ब्रिक्स या फिर आभूषणों में भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन, अगर आपको सिर्फ और सिर्फ इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य से सोना खरीदना है तो गोल्ड ब्रिक्स या गोल्ड कॉइन ही बेस्ट ऑप्शन हैं।