Sun. Feb 16th, 2025
swarail

MONAL

News Haveli, नई दिल्ली। यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल (Indian Railways) लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में रेल मंत्रालय की तरफ से एक नया सुपर ऐप लॉन्च किया गया है जिसका नाम SwaRail है। भारतीय रेल के इस न्यू सुपर ऐप को Centre for Railway Information Systems (CRIS) ने डेवलप किया है। अभी यह Play Store पर बीटा टेस्टिंग मोड में है तथा गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर इसका बीटा स्लॉट फुल हो चुका है। जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा और वे इसे आसानी से डाइनलोड कर सकेंगे।

SwaRail सुपरऐप से मिलेंगे ये फायदे

SwaRail सुपरऐप (Super App SwaRail) से यूजर ऑनलाइन रिजर्व और अनरिजर्व टिकट की बुकिंग तथा पीएनआर चेक करने के साथ ही कई तरह के काम कर सकेंगे। साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। इसके अलावा ऐप पर पार्सल और डिलीवरी को ट्रैक किया जा सकेगा। इसके अलावा इस ऐप की मदद से ट्रेन में फूड ऑर्डर कर पाएंगे। Rail Madad से शिकायत दर्ज करने के साथ ही जानकारी हासिल की जा सकेगी। कोच पोजिशन और रिफंड क्लेम की सुविधा भी मिलेगी।

रेलवे के इस न्यू सुपर ऐप के अंतर्गत यूजर्स को ट्रैवल असिस्टेंट फीचर भी मिलेगा जिसमें सिंगल साइन-ऑन, ऑनबोर्डिंग और रेलवे पैसेंजर्स को कई तरह की सुविधाएं देखने को मिलेंगी।

अभी तक इन सारी सुविधाओं के लिए अलग-अलग ऐप्स या फिर पोर्टल की जरूरत होती थी। यानी अब एक ही ऐप पर सारी सुविधाएं मिलेंगी।

भारतीय रेल : 7 फरवरी से जनरल टिकट पर बड़ा बदलाव, जानिए नया नियम

ऐसे कर पाएं Swarail ऐप का इस्तेमाल

रेल मंत्रालय के अनुसार इस ऐप में PNR चेक करने पर उस ट्रेन से जुड़ी सारी डिटेल भी डिस्प्ले की जाएगी। इसमें केवल एक बार साइन-अप करना होगा। इसमें मोबाइल नंबर या फिर यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। इसका इस्तेमाल अन्य इंडियन रेलवे ऐप जैसे IRCTC RailConnect और UTS Mobile App पर भी किया जा सकता है।

बायोमेट्रिक डिटेल्स से कर पाएंगे लॉगिन

इसके अलावा यूजर ऐप को ऑनबोर्ड करने के लिए अपने मौजूदा रेलकनेक्ट या यूटीएस ऐप क्रेडेंशियल्स का भी उपयोग कर सकते हैं। ऐप में एम-पिन और बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन लॉगिन ऑप्शन मिलता है। यूजर ऐप को लेकर फीडबैक दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *