News Havel, लॉस एंजेलिस। (Fire in America)अमेरिका के कैलिफॉर्निया राज्य के बड़े शहर लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग (Los Angeles fire) अब आसपास के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। सबसे पहले आग पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी जिसने बढ़ते-बढ़ते ईटन और हर्स्ट के जंगलों को भी अपनी जद में ले लिया। अब आग आसपास के जंगलों जैसे लीडिया, वुडली और सनसेट तक फैल गई है, जिसने रिहायशी इलाकों को अपनी जद में ले लिया है। इस आग से 3 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और करीब 28 हजार घर रहने लायक नहीं रह गए हैं।
जंगल में फैली यह आग अब कितना बड़ा रूप ले चुकी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके फैलाव को देखते हुए हजारों की संख्या में लोगों को अपने घरों को खाली करके जाना पड़ा है। इस आग को लेकर दुनिया के अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर इससे जुड़ा एक वीडियो साझा किया है।
इस आग की चपेट में आने से अभी तक 5 लोगों के मारे जाने की बात सामने आ रही हैं। हालांकि, इन मौतों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जिस इलाके में ये आग लगातार फैल रही है वहां से अभी तक 70 हजार से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस भीषण आग की चपेट में 1500 से ज्यादा घर आ चुके हैं और अभी तक अरबों डॉलर का नुकसान हो चुका है।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को खाली करने के निर्देश
जंगल में आग लगने की ये घटना पहली दफा बीते मंगलवार को सामने आई थी। इसके बाद से आग का फैलाव लगातार जारी है। कहा जा रहा है कि ये आग बीते कुछ दिनों में पांच हजार एकड़ से ज्यादा जमीन को अपनी चपेट में ले चुकी है। जिस इलाके में यह आग अब फैल रही है वह लॉस एंजेलिस के पूर्व में सांता मोनिका और मालिबू के समुद्र तटीय शहरों के बीच आता है। खास बात ये है कि यह वह इलाका है जहां कई हॉलीवुड सितारों और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी हस्तियों के भी घर हैं। इन सेलिब्रिटीज में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर, जेमी ली कर्टिस और पेरिस हिल्टन शामिल हैं। आग की वजह से लॉस एंजेसिल के ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।
विद्यालयों को किया गया बंद
आग के बड़ते दायरे को देखते हुए लॉस एंजेलिस यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे। इसे लेकर अधीक्षक अल्बर्टो कार्वाल्हो ने कहा कि आग स्थितियों को वांछनीय से कम और कुछ मामलों में बेहद खतरनाक बना रही है। शुक्रवार को भी स्कूल खोले जाएंगे या नहीं इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि इस आग की कई स्कूली इमारत भी आए हैं।
उड़ानों के परिचालन पर पड़ा असर
इस आग का असर अब आसपास के शहरों से उड़ान भरने वाले या इन एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है। विमानों की उड़ानों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े स्तर पर लगी इस आग की वजह से आसमान में धुएं का एक बड़ा गुबार-सा बन गया है। इस कारण आसपास की दृष्ट्यता काफी कम हो चुकी है
आखिर क्यों लगती है अमेरिका के जंगलों में इतनी आग
अमेरिका के जंगलों में लगी यह आग अब धीरे-धीरे रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। अमेरिका के जंगलों में आग लगने की यद घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। पहले भी कई बार अमेरिका के जंगलों में ऐसी आग लगी है जो कई कई दिनों तक धधकती रही थी। ऐसे में यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर अमेरिका के जंगलों में इतनी आग लगती क्यों है। अमेरिका के जंगलों में आग लगने की सबसे बड़ी वजहों में से एक है जलवायु परिवर्तन। जलवायु परिवर्तन की वजह से जंगलों में गर्मी बढ़ी है और नमी कम हुई है। गर्मी के बढ़ने के कारण सूखे पत्तों में आग सबसे पहले पकड़ती है और फिर धीरे-धीरे या आगे जंगल के बड़े हिस्से में फैल जाती है। कई बार आग मानवीय लापरवाही के कारण भी लगती है। चाहे बात पायरोटेक्निक डिवाइस के इस्तेमाल की हो या फिर बिजली की लाइनों के आर्क आदि की।