Kangana Ranaut slapped: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) चंडीगड़ एयरपोर्ट पर पहंची थीं जहां उनकी तलाशी चल रही थी। इसी दौरान कंगना किसानों के मुद्दे पर कुछ बात कर रही थीं जिससे सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर नाराज हो गयी और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया। कुलविंदर को हिरासत में ले लिया गया है।
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री और नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी का एक मामला सामने आया है। उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट) ने उन्हें थप्पड़ मारा। उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर, ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। आरोपी आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) चंडीगड़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं जहां उनकी तलाशी चल रही थी। इसी दौरान कंगना किसानों के मुद्दे पर कुछ बात कर रही थीं जिससे सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) नाराज हो गयी और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया। बाद में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, “मैं सुरक्षित हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं। घटना सुरक्षा जांच के दौरान हुई। महिला गार्ड मेरे पास होने का इंतजार कर रही थी। तभी वह साइड से आई और मुझे मारा। उसने अपशब्द कहने शुरू कर दिए। मैंने पूछा कि उसने मुझे क्यों मारा। उसने कहा कि मैं किसानों का समर्थन करती हूं लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है।”
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) दिल्ली पहुंच चुकी हैं और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह को उन्होंने घटना के बारे में जानकारी दी। कंगना का दावा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और उन्हें थप्पड़ मारा। सिपाही कुलविंदर को सीओ कक्ष में हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा सीसीटीवी की जांच की जा रही है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुई बदसलूकी मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “किसी को किसी पर हाथ उठाने का हक नहीं है।”
गौरतलब है कि फिल्मी दुनिया से कंगना रनौत की राजनीति में एंट्री हुई है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उन्होंने चुनाव जीता है। मंडी सीट पर उन्होंने 6 बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों से पराजित किया। कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रही हैं।
“इसने बोला था 100 रुपये में किसान आंदोलन में बैठती हैं महिलाएं, वहां मेरी मां भी थी”
कंगना रनौत से बदसलूकी के मामले में नए फैक्ट्स सामने आए हैं। आरोपी जवान कुलविंदर कौर का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुविंदर जो कह रही है, उससे साफ झलक रहा है कि वह किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना रनौत के पुराने बयान से बेहद नाराज है। वीडियो में वह कहती दिख रही है, यह जवान कहती दिख रही है, “इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं। वहां मेरी मां भी थी।”