Fri. Mar 14th, 2025
fake website running in the name of bsnl.

MONAL

News Haveli, नई दिल्ली। (BSNL issues warning) भारत में मोबाइल फोन टॉवर (Mobile Tower) लगाने के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud) का धंधा काफी पुराना है। इन दिनों  सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की फर्जी वेबसाइट (Fake Website) के जरिए लोगों को फंसाया जा रहा है। इसको देखते हुए BSNL ने एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी उन फर्जी योजनाओं से संबंधित है जो मोबाइल टॉवर (Mobile Tower) लगाने के नाम पर झूठे वादे करती हैं। यदि आप अपने स्थान (जमीन या छत) पर टॉवर लगवाकर कमाई करने की योजना बना रहे हैं तो सावधानी बरतने की जरूरत है।

यह रहा फर्जी वेबसाइट का लिंक

BSNL का कहना है कि इन दिनों https://bsnltowersite.in/ नाम की एक वेबसाइट उसका प्रतिनिधित्व करने का झूठा दावा कर रही है। यह वेबसाइट ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों में छतों पर टावर लगाने के बदले हर महीने 25,000 से 50,000 हजार रुपये तक किराया देने का वादा कर रही है। BSNL ने स्पष्ट किया है कि यह वेबसाइट उससे संबंधित नहीं है और धोखाधड़ी है। इसका उद्देश्य उन लोगों की निजी जानकारी चुराना है जो टॉवर लगाने के लिए जगह देकर रुपये कमाना चाहते हैं।

BSNL ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

BSNL ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लोगों को इस फर्जी वेबसाइट के बारे में सतर्क किया है। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि यह वेबसाइट झूठे वादों के जरिए लोगों को गुमराह कर रही है और लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार के दावों या संदेशों को नज़रअंदाज़ करें। कंपनी ने फर्जी वेबसाइट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है ताकि लोग इसे पहचान सकें और सतर्क रहें।

सीधे BSNL से करें संपर्क

टेलीकॉम कंपनियां टॉवर लगाने पर संपत्ति मालिक को हर महीने किराया देती हैं। लेकिन, BSNL ने कहा है कि वह इस तरह की वेबसाइट्स के माध्यम से काम नहीं करता और न ही अवास्तविक दावे करता है। BSNL ने अपने ग्राहकों से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जी वादों से बचें और किसी भी अनधिकृत वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। साथ ही लोगों को सलाह दी है कि वे टॉवर लगाने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए सीधे उससे (BSNL) से संपर्क करें। साथ ही यूजर्स ऐसे किसी भी फ्रॉड मैसेज के चक्कर में नहीं आएं। ऐसा होने की स्थिति में वह सीधे शिकायत भी कर सकते हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *