Fri. Nov 22nd, 2024
bsnl 4G

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल (BSNL) की तरफ से लोकल स्टेक पर आधारित 4G नेटवर्क लाने पर काम किया जा रहा है। अब तक, करीब 22,500 मोबाइल टॉवर स्थापित किए जा चुके हैं।

नई दिल्ली। निजी मोबाइल नेटवर्क प्रदाताओं से पिछड़ रही सरकारी कंपनी भारत संचार निगम (BSNL) ने समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की तैयारी तेज कर दी है। इसके नेटवर्क में 4G का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ कर दिया है कि BSNL 4G अगले साल (2025) के मध्य तक आ जाएगा। इसके अलावा देश 6G पेटेंट में 10% शेयर हासिल कर लेगा। यहां आयोजित इंडस्ट्री इवेंट में सिंधिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “पूरी दुनिया में आर्थिक और सामाजिक उथल-पुथल का दौर है, इसके बावजूद पूरी दुनिया भारत की तरफ से उम्मीद की किरण से देख रही है। भारत पूरी दुनिया में उभर रहा है और देश की अर्थव्यवस्था अब संघर्ष नहीं कर रही है लेकिन अर्थव्यवस्था उभर रही है।”

टेलीकॉम सेक्टर पर बात करते केंद्रीय मंत्री ने कह कि देश में 5जी नेटवर्क का जाल बहुत तेजी से बिछाया गया है। 22 महीनों में 4.5 लाख टॉवर लगाए गए हैं। इससे बहुत तेजी से 5जी नेटवर्क मिलने वाला है। इसके साथ भारत ने अपना 4जी नेटवर्क स्टेक भी स्थापित कर लिया है जो अगले साल मध्य तक रोल आउट भी हो जाएगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारत में सिर्फ टेक्नोलॉजी लाना नहीं है, बल्कि हम भारतीय टेक्नोलॉजी लेकर आना चाहते हैं। इसमें हम दुनिया के द्वारा निर्धारित किए गए मानकों का भी ध्यान रखेंगे क्योंकि इसी आधार पर हम दुनिया भर में अपनी टेक्नोलॉजी भी लेकर जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल (BSNL) की तरफ से लोकल स्टेक पर आधारित 4G नेटवर्क लाने पर काम किया जा रहा है। अब तक, करीब 22,500 मोबाइल टॉवर स्थापित किए जा चुके हैं। अगले साल तक हम इस संख्या को एक लाख तक करने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) 6G टेक्नोलॉजी में लीडरशिप रोल पर आना चाहता है। हमारा लक्ष्य है कि भारत 6G पेटेंट में 10% इंटरनेशनल पेंटेंट हासिल कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *