Fri. Nov 22nd, 2024
Vivo V40e smartphoneVivo V40e smartphone

मुंबई। चीन की बहुराष्ट्रीय टेक कंपनी वीवो का वीवो-V40 सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V40e आगामी 25 सितम्बर को भारत में लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन प्रीमियम फिनिश वाले डिजाइन के साथ आएगा। कंपनी अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लगातार टीज कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन को टीज किया है। इससे पहले इसके कैमरे और दूसरे फीचर्स को लेकर डिटेल्स शेयर की गई थी। यह अफोर्डेबल फोन Vivo V30e का सक्सेसर है।

Vivo V40e का डिजाइन और कलर ऑप्शन

Vivo V40e स्मार्टफोन को टीज करते हुए कंपनी ने माइक्रोसाइट तैयार की है। इसके अनुसार, यह स्मार्टफोन मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इस फोन की डिजाइन की बात करें तो यह Vivo V40 Pro और Vivo V40 जैसा ही होगा। फोन के रियर कैमरा सेटअप में कैमरा लेंस वर्टिकली अरेंज हैं। इसके साथ ही इसमें कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी।

संभावित कीमत

Vivo V40e स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ दो ऑप्शन में रिलीज किया जाएगा। इस फोन की कीमत 30 हजार से 20 हजार रुपये के बीच में हो सकती है।

Vivo V40e के संभावित फीचर्स

Vivo V40e स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.77-इंच का फुल-एचडी+ (2,392 x 1,080 पिक्सल) 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.3 प्रतिशत होगा। बताया जा रहा है फोन की डिस्प्ले SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। फोन में AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा, जिसकी ब्राइटनेस 4,500 निट्स होगी।

Vivo V40e स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी होगी जो 80W वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी। कैमरा स्पेक्स की बात करें तो Vivo V40e स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *