Sat. Mar 15th, 2025
umngot riverumngot river

उमनगोट नदी के प्रवाह क्षेत्र में खासी जनजाति निवास करती है। आदिवासी समुदाय के लोग इस नदी की नियमित रूप से सफाई करते हैं। यह परम्परा सदियों से चली आ रही है। यह नदी तीन गांवों/कस्बों- दावकी खासी, दारंग और शेंनान्गडेंग से होकर बहती है।

न्यूज हवेली नेटवर्क

से समय में जब प्रदूषण की वजह से भारत की कई नदियों का दम घुट रहा है, क्या ऐसी किसी नदी की कल्पना की जा सकती है जिसका पानी फिल्टर किए गए पानी की तरह साफ हो, इतना साफ (क्रिस्टल क्लियर) कि उस पर चलने वाली नावें कांच पर तैरती-सी नजर आती हैं। जी हां, देश में ऐसी ही एक नदी है- उमनगोट (Umngot River)। मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से करीब 95 किलोमीटर दूर पूर्वी जयन्तिया हिल्स जिले में बहने वाली इस नदी को डौकी (दावकी) भी कहा जाता है। डौकी एक छोटा-सा कस्बा है जो भारत-बांग्लादेश सीमा पर है। डौकी में भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेड रूट है। (Umngot: Asia’s cleanest river whose water is crystal clear)

नदी संरक्षण की परम्परा

उमनगोट

उमनगोट (Umngot) के प्रवाह क्षेत्र में खासी जनजाति निवास करती है। खासी आदिवासी समुदाय के लोग इस नदी की नियमित रूप से सफाई करते हैं। यह परम्परा सदियों से चली आ रही है। यह नदी तीन गांवों/कस्बों- दावकी, दारंग और शेंनान्गडेंग से होकर बहती है। दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में बसे इन गांवों में कुल मिलाकर मात्र तीन सौ घर हैं। ये लोग मिलकर उमनगोट की सफाई करते हैं। हर महीने तीन से चार दिन “कम्युनिटी डे” होता है। इस दिन हर घर से कम से कम एक व्यक्ति नदी की सफाई करने के लिए जाता है। गन्दगी फैलाने पर पांच हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाता है। इसी नदी से कुछ ही दूरी पर स्थित मावलिननॉन्ग गांव को एशिया के सबसे स्वच्छ गांव का रुतबा हासिल है। यानि एशिया की सबसे साफ नदी और सबसे साफ गांव दोनों आसपास ही हैं।

भारत के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर

हर साल नवम्बर से अप्रैल के बीच हजारों पर्यटक उमनगोट (Umngot) नदी के पारदर्शी पानी पर बोटिंग का आनन्द लेने और मावलिननॉन्ग गांव को देखने आते हैं। मानसून के मौसम में बोटिंग बन्द रहती है। सर्दी के मौसम में यह नदी और भी खूबसूरत और साफ नजर आती है। यहां आने वाले पर्यटकों को साफ हिदायत दी जाती है कि वे नदी और उसके आसपास किसी भी तरह की गन्दगी नहीं फैलाएं। वैसे, न केवल उमनगोट नदी (Umngot River) बल्कि मेघालय के ज्यादातर पर्यटन स्थल अत्यन्त  साफ-सुथरे हैं।

ऐसे पहुंचें डौकी

डौकी कस्बा शिलॉन्ग से करीब 95 किलोमीटर है। डौकी का निकटमत एयरपोर्ट शिलॉन्ग से 35 किमी दूर उमरोई में है जहां से देश के सभी प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें हैं। उमरोई से शिलॉन्ग के लिए कैब और टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं। असम का गुवाहाटी शिलॉन्ग का निकटतम रेलवे स्टेशन है जो यहां से करीब 105 किमी है। गुवाहाटी से असम राज्य सड़क परिवहन निगम और मेघालय परिवहन निगम की बसों द्वारा शिलॉन्ग पहुंचा जा सकता है।

एस्ट्रो टूरिज्म : धरती से दूर ग्रह-नक्षत्रों की दुनिया

16 thought on “उमनगोट : एशिया की सबसे साफ नदी जिसका पानी है क्रिस्टल क्लियर”
  1. With havin so much content and articles do you ever run into any problems of plagorism or copyright violation? My website has a lot of unique content I’ve either created myself or outsourced but it looks like a lot of it is popping it up all over the internet without my agreement. Do you know any methods to help reduce content from being stolen? I’d definitely appreciate it.

  2. After looking over a number of the blog articles on your site, I seriously appreciate your technique of blogging. I book-marked it to my bookmark website list and will be checking back soon. Please check out my website too and let me know your opinion.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *