Tue. Mar 25th, 2025
vikrant massey

विक्रांत मैसी ने टीवी से करियर की शुरुआत की थी और बालिका वधू, कुबूल है जैसे धारावाहिकों में काम किया। यहां छाप छोड़ने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया।

monal website banner

मुंबई। टीवी सीरियल से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के बाद बारहवीं फेल और द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके अभिनेता विक्रांत मैसी ने रविवार को देर रात अचानक अभिनय से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। इसे लेकर जहां उनके चाहने वाले हैरान और निराश हैं, वहीं तरह-तरह की अटकलें भी लग रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने अभिनय से हमेशा के लिए दूरी बना ली है जबकि कुछ का कहना है कि वह सही समय पर वापसी करेंगे।

विक्रांत मैसी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं। मैं आपके लगातार समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे यह एहसास हुआ है कि अब खुद को फिर से संतुलित करने और घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में भी। तो, 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे“

 फिल्म इंडस्ट्री और फैंस हैरान

विक्रांत मैसी की इस घोषणा पर फिल्म इंडस्ट्री से भी खूब रिएक्शंस आ रहे हैं। फिल्म बारहवीं में उनके साथ नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मेधा शंकर ने इस पर हैरानी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सवाल किया है और लिखा है- वॉट???, एक्ट्रेस अकांक्षा रंजन कपूर ने भी हैरानी जताई है। उन्होंने कॉमेंट कर लिखा है- क्या??? सोनू!! नहीं, तुम उन कुछ बचे हुए कलाकारों में से हो जो रियल हैं।

एक फैंस ने लिखा, “आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? आपके जैसे अभिनेता बहुत कम हैं। हमें अच्छे सिनेमा की जरूरत है।“ दूसरे ने लिखा, “अचानक? सब ठीक है न?।”

द साबरमती रिपोर्ट के दौरान मिली थीं धमकियां

ब्रेक लेने से पहले विक्रांत की अंतिम फिल्म द साबरमती रिपोर्ट है जो बीते 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई थी। फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी को धमकियां मिल रही थीं। विक्रांत ने बताया था कि विरोधियों ने उनके 9 महीने के बच्चे को भी नहीं छोड़ा और उसके बारे में अनाप-शनाप बातें की थीं।

2013 में लुटेरा से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

विक्रांत मैसी ने वर्ष  2013 में फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने दिल धड़कने दो, छपाक जैसी फिल्मों में भी काम किया था। एक्टर ने कई फिल्में कीं, लेकिन बारहवीं उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार का रोल निभाया था। फिल्म में विक्रांत के काम की खूब तारीफ हुई। उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *