Thu. Feb 6th, 2025
mahakumbh 2025

MONAL

News Haveli, प्रयागराज। (Mahakumbh 2025) महाकुंभ क्षेत्र में 28 जनवरी की रात हुई भगदड़ से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। हादसे के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। 2 फरवरी को रविवार का अवकाश और 3 फरवरी को वसंत पंचमी का विशेष अमृत स्नान है। इस कारण भीड़ का दबाव काफी बढ़ सकता है। इसको देखते हुए शुक्रवार (31 जनवरी) से मंगलवार (4 फरवरी) तक मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। प्रशासनिक और चिकित्सा संबंधी वाहनों के अलावा अन्य वाहनों पर मेला क्षेत्र में पाबंदी रहेगी। साथ ही कई मार्गों को वन-वे किया गया है।

वसंत पंचमी पर अमृत स्नान का शुभ मुहूर्त

इस बार वसंत पंचमी 2 फरवरी को प्रातः 9 बजकर 14 मिनट पर शुरू हो रही है और 3 फरवरी को प्रातः 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार वसंत पंचमी 3 फरवरी को मनाई जाएगी। महाकुंभ में वसंत पंचमी के दिन विशेष अमृत स्नान का आयोजन होगा। यह स्नान 3 फरवरी को ब्रह्म मुहूर्त में किया जाएगा। इस दिन पवित्र स्नान का शुभ समय प्रातः 05:23 बजे से 06:16 बजे तक रहेगा। ऐसी मान्यता है कि इस शुभ समय में संगम में स्नान करने से पुण्य लाभ प्राप्त होता है और समस्त पापों का नाश हो जाता है।

मेला क्षेत्र 5 दिन के लिए नो व्हीकल जोन

मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए 31 जनवरी तथा 1, 2, 3 व 4 फरवरी (5 दिन) को मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। डीआईजी मेला वैभव कृष्ण का कहना है कि भीड़ बढ़ने पर पासधारक वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

गौरतलब है कि शासन ने मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक वाहनों के मेला क्षेत्र में आने पर प्रतिबंध पहले से ही लागू कर रखा है। यानी 31 जनवरी तक मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन पहले से ही घोषित है। अन्य प्रमुख स्नान पर्वों पर यह प्रतिबंध एक दिन पहले-एक दिन बाद तक लागू है। इस लिहाज से वसंत पंचमी पर यह प्रतिबंध 2 से 4 फरवरी तक लगना था। लेकिन, बीते स्नान पर्वों के अनुभवों को देखते हुए 1 फरवरी को भी प्रतिबंध के दायरे में ले लिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की मुश्किलों की सामना न करना पड़े।

2 से 4 फरवरी तक शहर में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

 कमिश्नरेट के डीआईजी व नोडल अधिकारी (महाकुंभ) डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि वसंत पंचमी पर “डी-1, डी+1” प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत 3 फरवरी से एक दिन पहले व बाद में (यानी दो से चार फरवरी तक) शहर में कोई वाहन नहीं घुस पाएगा। पासधारक वाहनों पर भी यही व्यवस्था लागू रहेगी। श्रद्धालुओं की बसों, मिनी बसों या कारों को नजदीकी पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करा लिया जाएगा। वहां से वे शटल बसों या अन्य छोटे वाहनों से मेला क्षेत्र के आसपास के पार्किंग स्थल तक आ सकेंगे। उन्हें पैदल जाकर निकटतम घाट पर स्नान करने के बाद इसी तरह लौटना होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *