Fri. Nov 22nd, 2024
lava blaze 3 5g

लावा का यह नया फोन सेगमेंट के पहले वाइब लाइट फोन के रूप में एंट्री करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।

नई दिल्ली। टेक कंपनी लावा इसी महीने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन Lava Blaze 3 5G भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने X हैंडल पर एक टीजर जारी करते हुए इसकी लॉन्च कंफॉर्म की है। कंपनी ने फोन के की स्पेक्स के साथ-साथ लॉन्च से पहले ही फोन के स्पेशल प्राइस की डिटेल्स आउट कर दी हैं। इस स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव हो चुका है। कंपनी का कहना है लावा का नया फोन सेगमेंट के पहले वाइब लाइट फोन के रूप में एंट्री करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।

Lava Blaze 3 5G के पावरफुल स्पेक्स

प्रोसेसर, रैम-स्टोरेजः Lava Blaze 3 5G को MediaTek D6300 प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है। फोन 6GB+6GB रैम और 128GB UFS स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है।

डिस्प्लेः Lava Blaze 3 5G को 6.56 इंच HD+ पंच होल डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। यह फोन 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इसे दो कलर ऑप्शन ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि अपकमिंग फोन को 50MP+2MP एआई रियर कैमरा के साथ लाया जाएगा। यह फोन सेल्फी के लिए 8MP सेल्फी कैमरा के साथ लाया जा रहा है। वाइब लाइट की बात करें तो जब यूजर कम लाइट में वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा होगा तब वाइब लाइट की मदद से लाइटिंग एडजस्ट हो सकेगी। इसके अलावा, फोटोग्राफी को लेकर बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।

बैटरीः Lava Blaze 3 5G में 5000MmAh बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट होगा।

5G बैंड सपोर्टः Lava Blaze 3 5G भारत के सभी 5G बैंड सपोर्ट के साथ एंट्री लेगा। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर की सुविधा होगी।

लावा ब्लेज X: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.7 इंच FHD+
रिफ्रेश रेट 120Hz
रेजोल्यूशन 1080x2400p
पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स
मेन कैमरा 50MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030
OS एंड्रॉयड 14
बैटरी और चार्जिंग 5000mAh; 33W

Lava Blaze 3 5G की कीमत

कंपनी का कहना है कि Lava Blaze 3 5G को 9999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ लाया जा रहा है। फोन की लॉन्च डेट को लेकर जल्द जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *