News Havel,प्रायगराज। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी आदित्याथ (Yogi Adityanath) के निशाने पर हर तरह के माफिया हैं। उनके तेवर देखकर लगता भी नहीं कि वे माफिया पर जरा-सा भी रहम करने वाले हैं। शुक्रवार को यह बात एक बार फिर साफ हो गई। अवसर था स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी कमला बहुगुणा (Kamla Bahuguna) की प्रतिमा के अनावरण (statue unveiling) का। प्रतिमा के अनावरण के बाद अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने सीधे माफिया को अपने निशाने पर ले लिया। चेतावानी दी कि भू-माफिया (land mafia) ने प्रयागराज में जो सैकड़ों एकड़ भूमि कब्जाई है, देर सवेर तो इसे खाली करना होना ही है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कमला बहुगुणा ने बचपन से ही ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया। आठ साल की उम्र में ही उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ नारे लगाएजिसके कारण उन्हें पुलिस ने प्रताड़ित भी किया। जब उन्होंने घर में अपनी मां से शिकायत की तो मां ने उन्हें और मजबूत किया। मां बोलीं कि यह देश की आजादी के लिए संघर्ष का हिस्सा है और हमें इस तरह पिटाई की आदत डालनी होगी। तभी अंग्रेजों से हम अपने देश को आजादी दिला पाएंगे।
कमला बहुगुणा ने 1954 में की थी शिविर की शुरुआत
योगी आदित्यमाथ ने बताया कि 2019 के महाकुंभ के दौरान वह एक शिविर में पहुंचे। वहां पता चला कि कमला बहुगुणा ने 1954 में एक शिविर की शुरुआत की थी, जो आज भी संचालित होता है। यहां खोया-पाया के साथ ही कई प्रकार से श्रद्धालुओं की मदद की जाती है।
स्वतंत्रता संग्राम में बहुगुणा परिवार के योगदान को सराहा
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बहुगुणा परिवार के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के पद पर रहते हुए भी कभी भौतिक संपत्ति की चाह नहीं की। वे यहीं प्रयाग में किराए के मकान में रहते थे जबकि वे आसपास के सभी घर खरीद सकते थे। उनकी यही विशेषता बहुगुणा परिवार को यादगार बनाए रखेगी। योगी आदित्यनात ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि उन्हें लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की प्रतिमा का भी अनावरण करने का अवसर मिला और आज प्रयागराज में स्वतंत्रता सेनानी कमला बहुगुणा की प्रतिमा का भी अनावरण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
महाकुंभ से उत्तर प्रदेश की छवि देश-विदेश में और भी बेहतर होगी
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने महाकुंभ के आयोजन के लिए प्रदेशवासियों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन से उत्तर प्रदेश की छवि देश-विदेश में और भी बेहतर होगी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और यूपी के विकास की तारीफ की साथ ही महाकुंभ के जरिए प्रदेश की बदलती तस्वीर का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वे विदेश में थे और वहां यूपी की बदलती छवि के बारे में समाचार सुनकर गर्व महसूस हुआ।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश पाठक और पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी उपस्थित रहे।
Land mafia will have to vacate the land sooner or later: Yogi Adityanath