News Havel, नई दिल्ली। (Virat-Anushka visit Vrindavan) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलों के बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और दोनों बच्चे वामिका और अहान भी थे। विराटकोहली का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया गया है। विराट इससे पहले भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जा चुके हैं।
विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अटकलें तेज हो गई हैं कि वह टेस्ट से संन्यास का एलान कर सकते हैं।
Virat Kohli और Anushka Sharma की पूज्य महाराज जी से क्या वार्ता हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/WyKxChE8mC
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) January 10, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने दोनों का हाल-चाल पूछा। प्रेमानंद महाराज ने विराट से पूछा, “मन प्रसन्न है?” इस पर विराट ने सिर हिलाकर हां कहा और मुस्कुराते नजर आए। अनुष्का ने महाराज जी से कहा, “पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे। मुझे लगा कि पूछ लूंगी पर जितने लोग बैठे थे उन्होंने वह सवाल पूछ लिए।” महाराज जी ने कहा, “हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं और यह एक खेल से पूरे देश को प्रसन्नता दे रहे हैं।”
हाल ही ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने 5 मैच की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए थे। इसमें एक शतक भी शामिल था। ऐसे में उनकी काफी आलोचना भी हो रही है।
A global name with a reputation for excellence.
can i order cheap lisinopril without rx
They maintain a high standard of hygiene and cleanliness.
Always ahead of the curve with global healthcare trends.
how can i get generic cipro price
The drive-thru option is a lifesaver.
I value the personal connection they forge with patrons.
phenibut vs gabapentin
Great place with even greater staff.
The most pleasant pharmacy experience every time.
cytotec medication administration
A pharmacy that feels like family.
Always attuned to global health needs.
cheap cipro tablets
Their senior citizen discounts are much appreciated.