News Havel, नई दिल्ली। भारत को तोड़कर अलग खालिस्तान देश बनाने का सपना देखने वाले खालिस्तानी (Khalistani) अब अमेरिका को धमकाने लगे हैं। जस्टिन ट्रूडो की सरकार में मंत्री रहे न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को कनाडा को अमेरिका में मिलाने की उनकी योजना को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। जगमीत सिंह धालीवाल को कट्टर खालिस्तान समर्थक (Khalistani Jagmeet Singh) माना जाता है। माना जाता है कि उनके कहने पर ही जस्टिन ट्रूडो कनाडा में खालिस्तानियों की करतूतों की अनदेखी करते रहे।
“अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए युद्ध पर जाने के लिए तैयार”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए एक वीडियो में जगमीत सिंह ने लिखा है, “मेरे पास डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक संदेश है। हमारा देश बिकाऊ नहीं है, न अभी, न कभी।” …कनाडा के लोगों को कनाडाई होने पर गर्व है। हम अपने देश पर गर्व महसूस करते हैं और हम अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए युद्ध पर जाने के लिए तैयार हैं।”
I have a message for Donald Trump.
We're good neighbours.
But, if you pick a fight with Canada – there will be a price to pay. pic.twitter.com/o60c4qIyza
— Jagmeet Singh (@theJagmeetSingh) January 12, 2025
खालिस्तान समर्थक नेता ने लॉस एंजेलिस में लगी आग के दौरान अमेरिका का समर्थन देने और एक अच्छे पड़ोसी होने का दावा किया जिसमें अब तक कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा, “अभी, जब जंगल की आग घरों को तबाह कर रही है तो कनाडाई फायरफाइटर्स आ गए हैं। हम ऐसे ही हैं और हम अपने पड़ोसियों का समर्थन करते हैं।”
“कनाडा पर टैरिफ लगाया तो हम भी जवाबी कार्रवाई करेंगे”
जगमीत सिंह ने कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर टैरिफ लगाता है तो हम भी जवाबी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, “अगर डोनाल्ड ट्रंप सोचते हैं कि आप हमसे लड़ाई कर सकते हैं तो इसकी कीमत आपको चुकानी होगी। मैंने प्रतिबद्धता जताई है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप हम पर टैरिफ लगाते हैं तो हमें भी उसी तरह जवाबी टैरिफ लगाना चाहिए। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को ऐसा ही करना चाहिए।”
डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ समय में कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कर चुके हैं। उन्होंने दिसंबर में ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा था, “कई कनाडाई चाहते हैं कि कनाडा 51वां अमेरिकी राज्य बन जाए।” इसके बाद क्रिसमस पर उन्होंने कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने के फायदे गिनाए थे। उन्होंने कहा था, “उनके टैक्स में 60 प्रतिशत से अधिक की कटौती होगी, उनके कारोबार का आकार तुरंत दोगुना हो जाएगा और उन्हें सैन्य सुरक्षा मिलेगी जो दुनिया के किसी भी अन्य देश को नहीं मिलती।”
इस साल की शुरुआत में जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के इस्तीफे के बाद एक बार फिर ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाए जाने की बात कही थी।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/en-ZA/register-person?ref=JHQQKNKN
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.