झारखंड की सुलग्ना बसाक और तमिलनाडु की मुथु आर ने आर्किटेक्चर पेपर में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। आंध्र प्रदेश के कोलासानी साकेत प्रणव और कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन ने बीप्लानिंग पेपर में पूरे अंक हासिल किए हैं। दिल्ली की हिमांशी मिश्रा ने बीप्लानिंग पेपर में 99.99 परसेंटाइल हासिल किया है जिससे वह ऑल इंडिया फीमेल टॉपर बन गई हैं।
JEE Main 2024 Paper 2 : नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 यानी ज्वाइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन पेपर 2 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन विद्यार्थियों ने जेईई मेन दूसरे सत्र की परीक्षा दी थी, वे अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac से डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन 2024 रिजल्ट को चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
झारखंड की सुलग्ना बसाक और तमिलनाडु की मुथु आर ने आर्किटेक्चर पेपर में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। आंध्र प्रदेश के कोलासानी साकेत प्रणव और कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन ने बीप्लानिंग पेपर में पूरे अंक हासिल किए हैं। दिल्ली की हिमांशी मिश्रा ने बीप्लानिंग पेपर में 99.99 परसेंटाइल हासिल किया है जिससे वह ऑल इंडिया फीमेल टॉपर बन गई हैं। दोनों सत्रों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एनटीए ने रैंकिंग के लिए दो सत्रों के अंकों में से सर्वश्रेष्ठ को माना। (JEE Main 2024 Paper 2 result declared; Sulagna, Muthu R, Kolasani and Arun got 100 percentile)
जेईई मेन (JEE Main) के पहले और दूसरे सत्र में पेपर 2 के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 99086 थी जिनमें से 71009 उपस्थित हुए। कुल 38773 छात्र और 32236 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं। तीन अभ्यर्थियों के रिजल्ट अनुचित साधन के इस्तेमाल के कारण रोक दिए गए हैं।
जेईई मेन 2024 पेपर 2 का परिणाम ऐसे करें चेक (How to check JEE Main 2024 Paper 2 result)
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
-इसके बाद पोर्टल पर सत्र 2 बीआर्क और बीप्लान परिणाम लिंक पर जाएं।
-अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि के साथ-साथ जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
-जेईई मेन 2024 पेपर 2 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-अब जेईई मेन पेपर 2 स्कोरकार्ड को भविष्य के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट करें।