सैम पित्रोदा ने बुधवार को एक साक्षात्कार के दौरान भारत में विविधता और लोकतंत्र के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग चीनी जैसे लगते हैं तो दक्षिण में लोग अफ्रीकी लगते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पित्रोदा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शहजादे के गुरु (अंकल) ने चमड़ी के आधार पर गाली दी है।
नयी दिल्ली। (Sam Pitroda) गांधी परिवार के बेहद करीबी व इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। भाजपा हमलावर है और कांग्रेस बैकफुट पर। हालत यह है कि कांग्रेस एक बार फिर सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) की जुबानी गोलाबारी से पल्ला झाड़ कर इसे उनका निजी विचार बता रही है। दरअसल सैम पित्रोदा ने बुधवार को एक साक्षात्कार के दौरान भारत में विविधता और लोकतंत्र के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग चीनी जैसे लगते हैं तो दक्षिण में लोग अफ्रीकी लगते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पित्रोदा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शहजादे के गुरु (अंकल) ने चमड़ी के आधार पर गाली दी है। (Ruckus created over Sam Pitroda’s new statement)
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हम दुनिया में लोकतंत्र का एक शानदार उदाहरण हैं। हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एक साथ रख सकते हैं, जहां पूर्वोत्तर में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद श्वेत जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं।
सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के कुछ ही दिन पहले दिए गए विरासत टैक्स वाले बयान पर चुनाव के बीच बवाल मचा था वहीं अब एक बार फिर उनके बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। पिछले दिनों सैम पित्रोदा ने भारत में विरासत कर कानून की वकालत की था। धन के पुनर्वितरण की दिशा में नीति की आवश्यकता पर जोर देते हुए, पित्रोदा ने अमेरिका का हवाला दिया था। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इससे पल्ला झाड़ लिया था और इसे उनका निजी बयान बताया था।
सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) की ताजा टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि मैं उत्तर पूर्व से हूं और मैं भारतीय जैसा दिखता हूं। असम के मुख्यमंत्री द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट में लिखा है, “सैम भाई, मैं उत्तर पूर्व से हूं और मैं भारतीय जैसा दिखता हूं।” हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार व अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी पित्रोदा की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे भारतीयों के लिए नस्लवादी टिप्पणी बताया। कंगना ने लिखा है कि सैम पित्रोदा राहुल गांधी के गुरु हैं। भारतीयों के लिए उनके नस्लवादी और विभाजनकारी व्यंग्य सुनें। उनकी पूरी विचारधारा फूट डालो और राज करो के बारे में है। भारतीयों को चीनी और अफ्रीकी कहना घिनौना है। कांग्रेस पर शर्म आनी चाहिए।
कौन हैं सैम पित्रोदा? (Who is Sam Pitroda?)
सैम पित्रोदा का पूरा नाम सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा है। वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उनको ही भारत में सूचना क्रांति का जनक माना जाता है। यूपीए सरकार के कार्यकाल में वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में यूएन के लिए प्रधानमंत्री का सलाहकार भी रह चुके हैं। वह जन सूचना संरचना और नवप्रवर्तन सलाहकार भी रहे। सैम पित्रोदा एक बिजनेसमैन भी हैं औरवह अमेरिका में कई कंपनियां चलाते हैं।
सैम पित्रोदा को राहुल गांधी का राजनीतिक गुरु माना जाता है। राहुल गांधी समय-समय पर उनसे मुलाकात कर कई मुद्दों पर उनसे सलाह-मिशवरा करते रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा उनको राहुल गांधी का अंकल कहकर तंज कसती है।
Their international supply chain ensures no medication shortages.
lisinopril tablet size
Read here.
From greeting to checkout, always a pleasant experience.
how can i get cheap clomid without insurance
Efficient service with a personal touch.
They always offer alternatives and suggestions.
farmaco gabapentin 300
A model pharmacy in terms of service and care.
From greeting to checkout, always a pleasant experience.
order cheap clomid without dr prescription
Always greeted with warmth and professionalism.
A trusted partner in my healthcare journey.
cytotec over the counter south africa
Pioneers in the realm of global pharmacy.