News Haveli, नई दिल्ली। (Railway General Ticket Booking) भारतीय रेल (Indian Railways) ने 7 फरवरी 2025 से जनरल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है। यात्रियों को अब रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि वे यूटीएस ऐप (UTS APP) के जरिए जनरल टिकट (General Ticket) बुक करा सकेंगे। यानी अब यात्री मोबाइल फोन से ही जनरल टिकट खरीद सकते हैं। ऐसे लोग जिन्हें आये दिन अथवा बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक सफर करना पड़ता है और टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में खड़े होने का समय नहीं है, उनके लिए यह सुविधा काफी फायदेमंद होगी। यही नहीं, अब प्लेटफॉर्म टिकट भी मोबाइल ऐप से लिया जा सकता है।
भारतीय रेल के जनरल टिकट बुकिंग नियम के लागू होने पर लंबी लाइन में खड़े होने का झंझट खत्म हो जाएगा। UTS APP से पेपरलेस टिकट मिलेगा जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ी पहले है। इस नए नियम के चलते डिजिटल पेमेंट से टिकट खरीदना आसान और तेज़ होगा।
ऐसे बुक करें ऑनलाइन जनरल टिकट (Book general tickets online like this)
अपने मोबाइल फोन हैंडसेट में Google Play Store या App Store से यूटीएस ऐप (UTS APP) डाउनलोड करें। अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाएं। इसके बाद आपको अपनी यात्रा की जानकारी भरनी होगी, जैसे कि किस स्टेशन से कहां तक जाना है। भुगतान यानी payment करने के लिए UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या वॉलेट का इस्तेमाल करें। टिकट बुक होते ही आपके मोबाइल फोन पर एक QR कोड या SMS मिलेगा जिसे टिकट चेकिंग के समय दिखाना होगा।
[…] […]