Sat. Apr 19th, 2025
shaista brohishaista brohi

मरने वालों में लड़की के पिता गुल बेग ब्रोही, उनकी पत्नी, पांच बेटे, तीन बेटियां और तीन नजदीकी रिश्तेदार शामिल थे।

कराची। (Love killings) इश्क के जुनून में बदल जाने का अंजाम कितना खौफनाक होता है, इसका दुखद उदाहरण देखने को मिला पाकिस्तान में। यहां के सिंध सूबे में एक लड़की ने खाने में जहर मिलाकर अपने परिवार के 13 लोगों के मौत की नींद सुला दिया। दरअसल, परिवार वाले उसकी पसंद के अनुसार शादी करने के लिए तैयार नहीं थे जिससे लड़की ने गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया। मरने वालों में लड़की के पिता गुल बेग ब्रोही, उनकी पत्नी, पांच बेटे, तीन बेटियां और तीन नजदीकी रिश्तेदार शामिल थे।

किसी भी संवेदनशील इंसान को झकझोर देने वाली यह घटना इसी साल 19 अगस्त की है। गहन जांच के बाद पुलिस ने बीते रविवार को शाइस्ता ब्रोही (Shaista Brohi) नाम की इस लड़की और उसके प्रेमी आमिर बख्श (Aamir Baksh) को गिरफ्तार कर लिया। 19 अगस्त के उस स्याह दिन खैरपुर के पास हैबत खान ब्रोही गांव में इस लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खाने में जहर मिलाने की साजिश रची। खाना खाने के बाद 9 लोगों की उसी दिन मौत हो गई थी जबकि 4 अन्य लोगों ने अगले दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया।

monal website banner

पुलिस ने बताया कि उसकी पसंद के युवक से विवाद कराने के लिए परिवार के न मानने से लड़की काफी नाराज हो गई थी जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इनायत शाह ने इस घटना की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि खाना खाने के बाद सभी 13 सदस्य बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन सभी की मौत हो गई। जब पोस्टमार्टम किया गया तो यह सामने आया कि इन लोगों की मौत जहरीले खाना खाने से हुई। पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि लड़की और उसके प्रेमी ने घर में रोटी बनाने वाले गेहूं में जहर मिला दिया था। लड़की ने अपने प्रेमी की मदद से गेहूं में जहर मिलाने की बात कबूल की। पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले माना जा रहा था कि एक साथ इतने लोगों की मौत की वजह फूड पॉइजनंग अथवा कोई रहस्यमय बीमारी है।

6 thought on “लड़की ने खाने में जहर मिलाकर परिवार के 13 लोगों को मार डाला, जानिए क्या है वजह”
  1. I’m extremely impressed with your writing abilities and also with the format on your blog. Is this a paid subject or did you modify it yourself? Either way keep up the nice high quality writing, it is uncommon to look a great weblog like this one today!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *