Sat. Mar 15th, 2025
Sahastratal trekking routeSahastratal trekking route

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले के सहस्त्रताल ट्रैकिंग रूट (Sahastratal trekking route) पर ठंड से पांच ट्रैकर्स की मौत हो गयी है। ये सभी उस 22 सदस्यीय दल का हिस्सा थे जो समुद्र की सतह से 4,400 मीटर की औसत ऊंचाई पर स्थित इस पर दुर्गम रूट पर ट्रैकिंग के लिए गया था।

उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले के सहस्त्रताल ट्रैकिंग रूट (Sahastratal trekking route) पर ठंड से पांच ट्रैकर्स की मौत हो गयी है। ये सभी उस 22 सदस्यीय दल का हिस्सा थे जो समुद्र की सतह से 4,400 मीटर की औसत ऊंचाई पर स्थित इस पर दुर्गम रूट पर ट्रैकिंग के लिए गया था।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दल के 13 सदस्यों को रेस्क्यू कर लिया गया है। फंसे हुए 4 ट्रैकर्स के लिए रेस्क्यू जारी है लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। इस दल में कर्नाटक के 18 ट्रैकर्स, महाराष्ट्र का एक ट्रैकर तथा तीन स्थानीय गाइड शामिल थे। घटना में मरने वाले 5 लोगों के शव रेस्क्यू के बाद नटीन हेलीपऐड लाए गए। जिन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, उनमें से 8 को हेलिकॉप्टर के जरिए देहरादून के अस्पताल में भेजा गया है। 3 लोगों को नटिन भटवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की हालत स्थिर है।

उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी के अनुसार ट्रैकिंग एसोसिएशन ने ग्रुप के सहस्त्रताल में फंसने की जानकारी 4 जून की शाम को दी थी। इसके बाद से ही रेस्क्यू जारी है। इसमें एसडीआरएफ, उत्तराखण्ड पुलिस, वन विभाग, एयरफोर्स, आपदा प्रबंधन की टीम और सिल्ला गांव के लोग शामिल हैं। एमआई-17 हेलिकॉप्टर के साथ एक टीम को बैकअप में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *