Thu. Feb 6th, 2025
defense budget

MONAL

News Haveli, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट (Budget 2025) लोकसभा में पेश किया। इसमें रक्षा बजट (Defense Budget 2025) के लिए 6,81,210 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। यह रकम पिछले साल के 6,21,940 करोड़ रुपये के परिव्यय से अधिक है।

पूंजीगत व्यय के तहत विमान और एयरो इंजन के लिए 48,614 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपये का प्रावधान है। अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपये की राशि अलग रखी गई है। 2024-25 में सरकार ने रक्षा बजट के लिए 6,21,940 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इसमें पूंजीगत परिव्यय 1,72,000 करोड़ रुपये आंका गया था।

बजट 2025 : Income Tax पर छूट सीमा बढ़ी, 12 लाख तक की आय टैक्स फ्री

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछली बार से इस बार रक्षा बजट (Defense Budget 2025) 37 हजार करोड़ रुपये बढ़ाया गया है जोकि कुल बजट का 13.44 प्रतिशत है। डिफेंस फोर्सेज का मॉडर्नाइजेशन हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। हम इसके लिए निरंतर कार्यरत हैं। इसके लिए हमारी सरकार ने एक लाख 80 हजार करोड़ का आवंटन किया गया है  जो सेनाओं की क्षमताओं को बढ़ाएगा। इस बजट में डिफेंस फोर्स के बजट के अंतर्गत 3 लाख 11 हजार करोड़ से अधिक का आवंटन किया गया है जो पिछले वित्त वर्ष से 10 फीसदी अधिक है।

राजनाथ ने बताया कि पिछले बजट की तरह ही रक्षा आधुनिकीकरण बजट का 75 प्रतिशत हिस्सा डॉमेस्टिक इंडस्ट्री से खर्च किया जाएगा। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का जो लक्ष्य रखा है, उसे पूरा करने में मदद मिलेगी। स्वदेशी रक्षा उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बेहतर इलाज के लिए 8300 करोड़ से अधिक का आवंटन किया गया है।

बजट 2025 में की गई कुछ बड़ी घोषणाएं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *