Fri. Mar 21st, 2025
bahuti waterfallbahuti waterfall

Bahuti Waterfall : बहुती जलप्रपात को देखने जाने का सबसे अच्छा समय मानसूनी मौसम है। इस समय सेलर नदी में भरपूर पानी होता है और उसकी धारा पूरे वेग के साथ नीचे चट्टानों से टकराती है।

न्यूज हवेली जलप्रपात

लसुबह हम अपने होटल से निकल लिये। रीवा से रवाना हुई बस ने बमुश्किल दो घण्टे में हमें मऊगंज बस स्टैण्ड पहुंच दिया। यहां से एक निजी वाहन लेकर हम बहुती गांव पहुंचे जहां मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात है। इसे बहुती जलप्रपात (Bahuti Waterfall) कहा जाता है। सेलर नदी की जलधारा यहां 198 मीटर की ऊंचाई से चट्टानों पर गिरती है। यह मूलतः बरसाती जलप्रपात है। मानसून के मौसम में इसका वेग इतना तीव्र होता है कि पानी के चट्टानों से टकराने के साथ ही बूंदें वातावरण में भर जाती हैं और कई बार कोहरा छाने जैसा आभास होता है।

बहुती (Bahuti) में जलप्रपात की संरचना करने के बाद सेलर नदी मऊगंज की घाटी के किनारे से निकलकर बीहड़ नदी में मिलती है जो तमसा (टोंस नदी) की सहायक नदी है। बहुती जलप्रपात (Bahuti Waterfall) घूमने के लिए एक बहुत खूबसूरत जगह है जहां आप प्रकृति के सुन्दर दृश्यों को देख सकते हैं और सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं। रीवा के लोग छुट्टी का आनन्द लेने और पिकनिक मनाने के लिए अक्सर यहां का रुख करते हैं। मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी सैलानी यहां आते हैं।

बहूती जप्रपात
बहूती जप्रपात

बहुती जलप्रपात (Bahuti Waterfall) को देखने जाने का सबसे अच्छा समय मानसूनी मौसम है। इस समय सेलर नदी में भरपूर पानी होता है और उसकी धारा पूरे वेग के साथ नीचे चट्टानों से टकराती है।

रीवा जिले में 60 किलोमीटर के दायरे में चार जलप्रपात हैं। ये सभी मुख्य मार्ग से लगे हुए हैं। चार से पांच घण्टे में इन सभी को देख सकते हैं। इनमें बहुती के अलावा पूर्वा (पियावन) जलप्रपात, चचाई जलप्रपात और केवटी जलप्रपात शामिल हैं।

ऐसे पहुंचें बहुती जलप्रपात How to reach Bahuti Waterfall

बहुती जलप्रपात
बहुती जलप्रपात

वायु मार्ग : निकटतम हवाईअड्डा इलाहाबाद एयरपोर्ट यहां से करीब 108 किलोमीटर पड़ता है। खजुराहो एयरपोर्ट यहां से करीब 245 किमी, वाराणसी का लालबहादुर शास्त्री इण्टरनेशनल एयरपोर्ट 179 किमी और जबलपुर एयरपोर्ट 323 किमी दूर है।

रेल मार्ग : निकटतम बड़ा रेल हेड रीवा टर्मिनल रेलवे स्टेशन बहुती जलप्रपात से करीब 78 किलोमीटर दूर है। दिल्ली के निजामुद्दीन और आनन्द विहार तथा जबलपुर, राजकोट, भोपाल,बिलासपुर, नागपुर, मैसूर आदि से यहां के लिए ट्रेन मिलती हैं।

सड़क मार्ग : मऊगंज बस स्टैण्ड से बहुती जलप्रपात पहुंचने के लिए करीब 12 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।

मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात

भदैया कुण्ड जलप्रपात (शिवपुरी), अप्सरा जलप्रपात (पचमढ़ी), रजत जलप्रपात (पचमढ़ी), चुलिया जलप्रपात (मन्दसौर), राहेन जलप्रपात (खजुराहो), पातालपानी जलप्रपात (इन्दौर), जमुना जलप्रपात (होशंगाबाद), भालकुण्ड जलप्रपात (रायसेन), राहतगढ़ जलप्रपात (सागर), पाण्डव जलप्रपात (पन्ना), गाथा जलप्रपात (पन्ना), पियावन जलप्रपात (रीवा), चचाई जलप्रपात, (रीवा), केवटी जलप्रपात (रीवा), धुआंधार जलप्रपात (जबलपुर), दर्दी जलप्रपात (बड़वाह), कपिलधारा जलप्रपात (अनूपपुर), दुग्धधारा जलप्रपात (अनूपपुर), मान्धार जलप्रपात (बड़वाह), सहस्त्रधारा जलप्रपात (महेश्वर), पवार जलप्रपात (शिवपुरी)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *