Thu. Feb 6th, 2025
gold and cash recovered from the car.

आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। यह रेड दो दिनों से चल रही लोकायुक्त और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा थी।

monal website banner

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की कार्रवाई के बीच मंडोरी के जंगल से एक लावारिश कार बरामद हुई है। इसमें 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है। आयकर विभाग की कार्रवाई के बीच जंगल से कार से इतनी बड़ी बरामदगी के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है।

कार से बरामद किए गए सोने का मालिक कौन हैं, इस बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है। जिस कार से सोना और नकदी बरामद हुए हैं, वह इनोवा कार ग्वालियर नंबर की और चंदन गौर के नाम से रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि चंदन गौर पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा का करीबी है। सौरभ शर्मा के दफ्तर और आवास पर भी बुधवार को लोकायुक्त का छापा पड़ा था। पुलिस को  दोनों जगहों से 2 करोड़ 85 लाख रुपये की नकदी के साथ 50 लाख रुपये के आभूषण और अन्य संपत्तियों की सूचना मिली थी। सौरभ शर्मा एक पूर्व मंत्री और कई अधिकारियों व नेताओं के करीबी बताए जाते हैं।

जंगल से बरामद कार के ऊपर हूटर लगा हुआ था। कार की नंबर प्लेट के पास पुलिस का सिंबल यानी निशान बना हुआ था जिससे कि कोई पुलिस का वाहन समझकर इसे न रोक सके। यह भी आशंका है कि अगर पुलिस की टीम समय पर यहां पहुंचकर जांच नहीं करती तो कार को किसी दूसरे स्थान पर भी ले जाया जा सकता था।

आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। यह रेड दो दिनों से चल रही लोकायुक्त और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा थी।

आयकर विभाग को यह बड़ी कामयाबी मध्य प्रदेश में रियल एस्टेट कारोबारियों पर छापेमारी के बीच मिली है। आयकर विभाग ने दो दिन में भोपाल और इंदौर में 51 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि भोपाल के जंगल में एक कार में नकदी है जिसे कहीं से लाया जा रहा है। यह सूचना मिलने के बाद गुरुवार देर रात टीम मेंडोरी पहुंची।

दो शहरों के 51 ठिकानों पर छापेमारी

आयकर विभाग ने दो दिन पहले यानी 18 अक्टूबर को भोपाल और इंदौर के करीब 51 ठिकानों पर छापामारी की थी। इनमें सर्वाधिक 49 ठिकाने राजधानी भोपाल में थे। इनमें आईएएस, आईपीएस और नेताओं के पसंदीदा इलाके नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *