Fri. Nov 22nd, 2024
ott platform waves

प्रसार भारती का कहना है कि इस ऐप को बनाते समय हर भारतीय का ध्यान रखा गया है। यही वजह है कि WAVES में हर भारतीय के हिसाब से सुविधाओं को ऐड किया गया है।

monal website banner

नई दिल्ली। प्रसार भारती की तरफ से Netflix और Hotstar जैसा Over-The-Top (OTT) प्लेटफॉर्म WAVES लॉन्च कर दिया गया है। इसमें हर भाषा का ध्यान रखा गया है। गोवा में आयोजित 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में इसे लॉन्च किया गया। इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव और गोवा के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे।

प्रसार भारती की तरफ से इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी किया गया था। जानकारी दी गई थी कि WAVES  (वेव्स) को अलग-अलग भाषाओं में लॉन्च किया गया है। पोस्ट में लिखा था, “प्रसार भारती ने IFFI में WAVES ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया! प्लेटफॉर्म का टारगेट क्लासिक कंटेंट और कंटेम्परेरी प्रोग्रामिंग का एक समृद्ध मिश्रण पेश करके एडवांस डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को ताजा करना है।” वेव्स पर आपको 65 लाइव चैनल्स समेत कई सुविधाएं मौजूद होने वाली हैं। दूरदर्शन भी अब OTT पर मौजूद होगा।

ये सुविधाएं मिलेंगी

Waves पर वीडियो-ऑन-डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडिया ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, 65 लाइव चैनल्स, वीडियो और गेमिंग कंटेंट के लिए ऐप, और साइब शॉपिंग की सुविधा दी जाएगी। यूजर्स को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) की सुविधा भी मिलने वाली है। ये सभी सुविधाएं 12 से ज्यादा भाषाओं में मिलने वाली हैं। प्रसार भारती का कहना है कि इस ऐप को बनाते समय हर भारतीय का ध्यान रखा गया है। यही वजह है कि इसमें हर भारतीय के हिसाब से सुविधाओं को ऐड किया गया है।

Netflix, Jio Cinema, Hotstar ma मिलेगी टक्कर

Netflix, Jio Cinema और Hotstar पहले ही मार्केट में मौजूद हैं। इन सभी का एकतरफा कब्जा है। WAVES की नई-नई एंट्री हुई है। जाहिर है कि उसको कड़ी टक्कर मिलेगी। WAVES के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। इसलिए यह उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है जो बिना सब्सक्रिप्शन के कंटेंट का एक्सेस चाहते हैं। यानी आपको अलग से कुछ रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *