मिड रेंज के इस स्मार्टफोन को हाल ही में IMEI डेटाबेस में मॉडल नम्बर V2422 के साथ देखा गया था। यह कई दिनों से लीक्स में छाया हुआ है।
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo Y300+ (Vivo Y300+ Smartphone) भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। यह पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Vivo Y300 Pro सीरीज का मैंबर होगा। मिड रेंज के इस स्मार्टफोन को हाल ही में IMEI डेटाबेस में मॉडल नम्बर V2422 के साथ देखा गया था। यह कई दिनों से लीक्स में छाया हुआ है। लॉन्च से पहले इसकी भारतीय प्राइसिंग भी लीक हो गई है।
Vivo Y300+ के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y300+ स्मार्टफोन के मेन स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं। इसमें 8GB रैम होगी और 5000mAh बैटरी के 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। इसके बारे में टिप्स्टर अभिषेक यादव ने काफी कुछ खुलासा किया है। Vivo Y300+ में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर आ सकता है।
इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर भी होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन Snapdragon 695 चिपसेट से लैस हो सकता है जिसके साथ में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग मिल सकती है।
डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी होगी। यह 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। फोन Android 14 के साथ आ सकता है जिसके टॉप पर Funtouch OS 14 की स्किन देखने को मिल सकती है। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए इसमें IP54 रेटिंग भी देखने को मिल सकती है। फोन का वजन 183 ग्राम तक हो सकता है।
Vivo Y300+ का संभावित प्राइस
टिप्स्टर ने इसकी प्राइसिंग के बारे में भी बताया है। फोन का 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में 23,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि वीवो कंपनी की ओर से Vivo Y300+ स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस या प्राइस के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है। लॉन्च डेट को लेकर भी अभी कुछ नहीं कहा गया है। संभावना है कि यह इसी महीने के भीतर भारतीय मार्केट में आ सकता है।