Thu. Feb 6th, 2025
virat-anushka visit vrindavan

MONAL

News Havel, नई दिल्‍ली। (Virat-Anushka visit Vrindavan) टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की अटकलों के बीच पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। उनके साथ पत्‍नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और दोनों बच्‍चे वामिका और अहान भी थे। विराटकोहली का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया गया है। विराट इससे पहले भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जा चुके हैं।

विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। हाल ही में खत्‍म हुई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्राफी में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अटकलें तेज हो गई हैं कि वह टेस्‍ट से संन्‍यास का एलान कर सकते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले विराट और अनुष्‍का ने प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने दोनों का हाल-चाल पूछा। प्रेमानंद महाराज ने विराट से पूछा, “मन प्रसन्न है?” इस पर विराट ने सिर हिलाकर हां कहा और मुस्कुराते नजर आए। अनुष्‍का ने महाराज जी से कहा, “पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे। मुझे लगा कि पूछ लूंगी पर जितने लोग बैठे थे उन्‍होंने वह सवाल पूछ लिए।” महाराज जी ने कहा, “हम साधना करके लोगों को प्रसन्‍नता दे रहे हैं और यह एक खेल से पूरे देश को प्रसन्‍नता दे रहे हैं।”

हाल ही ही में खत्‍म हुई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली का बल्‍ला खामोश रहा था। उन्‍होंने 5 मैच की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए थे। इसमें एक शतक भी शामिल था। ऐसे में उनकी काफी आलोचना भी हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *