Sat. Nov 23rd, 2024
youth protesting outside uppsc office in prayagraj.youth protesting outside uppsc office in prayagraj.

प्रतियोगी छात्र-छात्राएं पीसीएस-2024 प्रारंभिक और आरओ-एआरओ-2024 प्रारंभिक परीक्षा को दो दिन कराने के निर्णय का विरोध कर रहे हैं।

monal website banner

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के पीसीएस-2024 प्रारंभिक और आरओ-एआरओ-2024 प्रारंभिक परीक्षा को दो दिन कराने के निर्णय का विरोध तेज होता जा रहा है। प्रतियोगी युवा इसका विरोध कर रहे हैं और आंदोलन शुरू कर दिया है। सोमवार को सुबह से ही आयोग कार्यालय के आसपास भारी फोर्स तैनात कर दी गई। आयोग की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। प्रतियोगियों की भारी संख्या को देखते हुए मौके पर पुलिस, पीएसी के साथ आरएएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया। इसके बावजूद छात्र बैरिकेडिंग तोड़ आयोग के कार्यालय की और आगे बढ़ गये। पुलिस ने उनको खदेड़ने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस पर पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज के बाद छात्र तितर बितर हो गए। मौके पर पीएसी और पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुला ली गई हैं।

प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की ये है मांग

प्रतियोगी छात्र-छात्राएँ एक ही मांग पर अड़े हैं कि पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराई जाए। एक्स पर हैशटैग यूपीपीएससी आरओ/एआरओ वनशिफ्ट नाम से चलाए गए अभियान को करीब ढाई लाख युवा अपना समर्थन दे चुके हैं। हालांकि, इतने व्यापक विरोध के बावजूद आयोग ने शाम को दोनों ही परीक्षाएं दो दिन कराए जाने का निर्णय ले लिया। इसके बाद युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा है।

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात और आठ दिसंबर तथा आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित है। इस दो दिवसीय परीक्षा के निर्णय और नार्मलाइजेशन लागू करने के विरोध में छात्र आंदोलन कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *