Tue. Mar 25th, 2025
Barkatullah UniversityBarkatullah University

हिंदू संगठनों ने भी इस मामले में नाराजगी जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे।

monal website banner

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में छात्रावास की छात्राओं ने चीफ वार्डन पर सुंदरकांड पढ़ने और मंदिर जाने से रोकने का आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि वार्डन ने उन्हें माफ़ीनामा लिखने को कहा और कहा कि मंदिर जाने से पहले विश्वविद्यालय प्रशासन से इजाजत लेनी होगी। मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और छात्राओं ने वार्डन के इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई है। इस विवाद के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विश्वविद्यालय पर विरोध प्रदर्शन और रामधुन का आयोजन किया। एबीवीपी ने प्रशासन से इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले पर चीफ वार्डन आयशा रईस ने कहा कि यह कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है बल्कि अनुशासन का मामला है। उन्होंने कहा कि कुलपति ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बना दी है। उन्होंने कहा कि छात्राएं उनकी अपनी बच्चियों की तरह हैं और उनकी सुरक्षा और खुशहाली उनकी प्राथमिकता है।

एबीवीपी और हिंदू संगठन नाराज

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और प्रशासन से इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई की मांग की। एबीवीपी के अध्यक्ष दिवाकर शुक्ला ने कहा कि छात्राओं को उनके धार्मिक कार्यों को करने से रोकना निंदनीय है और उनका संगठन इसका विरोध करता रहेगा। विभिन्न हिंदू संगठनों ने भी इस मामले में नाराजगी जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा,“मोहन के राज में सुंदरकांड और धार्मिक आयोजनों पर रोक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

6 thought on “बरकतउल्ला विश्वविद्यालय : मंदिर जाने और सुंदरकांड पाठ करने से छात्राओं को रोका, माफीनामे को लेकर बवाल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *