हनुमान जी ने शनि देव को रावण की कैद से मुक्त कराया। इससे शनि देव अत्यंत प्रसन्न हुए और हनुमान जी को वरदान मांगने को कहा। हनुमान जी ने कहा, “जो भक्त शनिवार के दिन मेरी पूजा करेगा, आप उसे अशुभ फल नहीं देंगे।” शनि देव ने हनुमान जी की बात पर हामी भर दी।
न्यूज हवेली लाइफस्टाइल डेस्क
शनि देव (Shani Dev) प्रसन्न करने और उनके प्रकोप से बचने के लिए बजरंगबली हनुमान जी (Lord Hanuman) की आराधना करनी चाहिए क्योंकि हनुमान जी की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं। जिस व्यक्ति पर शनि देव की वक्र दृष्टि पड़ जाती है, उसे बहुत दुख झेलने पड़ते हैं। लेकिन, एक सच यह भी है कि हनुमान जी के आगे शनिदेव की नहीं चलती। कहा जाता है कि जो हनुमान जी का भक्त होता है, शनिदेव उसका बाल भी बांका नहीं कर सकते। शनि देव को प्रसन्न करना हो तो भगवान हनुमान (Lord Hanuman) की पूजा जरूर करनी चाहिए।
हिन्दी धर्मग्रम्थों में एक कथा मिलती है। इसके अनुसार, हनुमान जी ने शनि देव की सहायता की और रावण की कैद से उन्हें मुक्त कराया। इससे शनि देव अत्यंत प्रसन्न हुए और हनुमान जी को वरदान मांगने को कहा। हनुमान जी ने शनि देव से कहा, “जो भक्त शनिवार के दिन मेरी पूजा करेगा, आप उसे अशुभ फल नहीं देंगे।” शनि देव ने हनुमान जी की बात पर हामी भर दी।
शनिवार के दिन शनि देव (Shani Dev) के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट और परेशानियां दूर होती हैं। आज हम आपको शनिवार के ऐसे चमत्कारिक उपायों के बारे में बताएंगें जिससे आप शनि देव के साथ-साथ संकटमोचन हनुमान जी को भी प्रसन्न कर पाएंगें। (To avoid the wrath of Shani Dev, do these miraculous remedies of Lord Hanuman)
शनि देव (Shani Dev) और बजरंगबली जी को प्रसन्न करने में ये आसान उपाय आपकी मदद कर सकते है।
-शनि देव (Shani Dev) को समर्पित शनिवार के दिन और हनुमान जी (Lord Hanuman) को समर्पित मंगलवार के दिन प्रात:काल स्नान के पश्चात् नवग्रह मंदिर जाकर शनि देव और राम भक्त हनुमान जी को जल से स्नान करवाएं।
– शनिवार के दिन काली उड़द की दाल और सरसों का तेल चढ़ाने का भी बड़ा महत्व है। शनिवार के दिन ये उपाय करने से शनि का प्रकोप शांत होता है।
– शनि देव को काले रंग की वस्तुएं पसंद हैं और हनुमान जी (Lord Hanuman) को लाल रंग की चीज़ें प्रिय होती हैं।इसलिए शनि देव को काले रंग की चीज़ें अर्पित करें और हनुमान जी को लाल रंग की चीज़ें जैसे लाल रंग के वस्त्र और लाल पुष्प अर्पित करें।
– अगर आप शनि की साढ़ेसाती से गुज़र रहे हैं तो आपको शनिवार के दिन शनि देव को सरसों के तेल से बने व्यंजन अर्पित करने चाहिए। इसके अलावा मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ से बने व्यंजन अर्पित करने से भी साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव में कमी आती है।
– शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए मंगलवार के दिन बजरंगबली हनुमान के इस मंत्र का जाप करें–
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।।
(जिनकी मन के समान गति और वायु के समान वेग है, जो परम जितेन्दिय और बुद्धिमानों में श्रेष्ठ हैं, उन पवनपुत्र वानरों में प्रमुख श्रीरामदूत की मैं शरण लेता हूं।)
ध्यान रहे, इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार अवश्य करना है ।
– शनि की साढ़ेसाती से पीडित व्यक्ति को मंगलवार के दिन हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाने से लाभ होता है। हनुमान जी पर लौंग के पान का बीड़ा भी चढ़ाएं।
अगर आप भी शनि से परेशान रहते हैं तो आपको इन उपायों के द्वारा जल्द से जल्द हनुमान जी को प्रसन्न करके शनि देव को भी प्रसन्न कर लेना चाहिए ।
नोट- ये सामान्य ज्योतिषीय उपाय हैं। हमारी सलाह है कि कोई भी उपाय प्रारम्भ करने से पहले किसी सुयोग्य ज्योतिषी का सलाह अवश्य लें जो आपकी कुंडली की ग्रह दशा के अनुसार ज्यादा सटीक उपाय बता सकते हैं।
Their home delivery service is top-notch.
how to get generic lisinopril tablets
Their worldwide outreach programs are commendable.
Their online chat support is super helpful.
can you get lisinopril without prescription
Commonly Used Drugs Charts.
The best place for quality health products.
gabapentin intractable hiccups
Their global health initiatives are game-changers.
Their wellness workshops have been super beneficial.
how to get clomid without a prescription
The best place for quality health products.
The go-to place for all my healthcare needs.
cost cheap clomid pill
The ambiance of the pharmacy is calming and pleasant.