Wed. Dec 18th, 2024
three south african cricketers arrested in connection with match fixing

ये तीनों खिलाड़ी उन 7 क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्हें टी20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्स करने के लिए साल 2016 और साल 2017 में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बैन किया था।

monal website banner

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के 3 तीन क्रिकेट खिलाड़ियों को भ्रष्ट आचरण के पांच मामलों में गिरफ्तार किया गया है। इन पर भ्रष्ट गतिविधियों की रोकथाम और उनका मुकाबला करने संबंधी अधिनियम, 2004 की धारा 15 के तहत करप्शन के आरोप दर्ज किए गए हैं। इसमें अन्य व्यक्ति से किसी भी तरह की रिश्वत लेना या देने की कोशिश करना शामिल है। यह किसी भी खेल आयोजन को कमजोर करने और उसके लिए खतरा है। अधिकारियों के अनुसार ये मामले मैच फिक्संग से जुड़े हैं। गिरफ्तार क्रिकेटरों के नाम हैं लोनवाबो त्सोत्सोबे, थामी त्सोलेकिले और इथी मभालती।

ईएसपीएन क्रिकइंफो (ESPN CricInfo) ESPN की रिपोर्ट के अनुसार लोनवाबो त्सोत्सोबे, थामी त्सोलेकिले और इथी मभालती उन 7 क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्हें टी20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्स करने के लिए साल 2016 और साल 2017 में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बैन किया था। इसके तार 2015-16 के रैम स्लैम चैलेंज टूर्नामेंट से जुड़े हुए हैं। इनमें से गुलाम बोदी पहले ही जेल में जाकर बाहर आ चुके हैं जबकि जीन सिम्स और पुमी मात्शिकवे को दोषी ठहराए जाने के बाद निलंबित सजा दी गई थी। जिन तीन प्लेयर्स को अभी गिरफ्तार किया गया है, इनकी सुनवाई को फरवरी 2025 तक टाल दिया गया है। एक खिलाड़ी अल्वीरो पीटरसन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

डीपीसीआई (DPCI) के राष्ट्रीय प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल गॉडफ्रे लेबेया ने एक बयान में कहा कि भ्रष्टाचार खेल की अखंडता को कमजोर करता है और हॉक्स समाज के सभी क्षेत्रों में निष्पक्षता और व्यावसायिकता के मूल्यों के लिए संकल्पित हैं। इस संकट से निपटने के लिए क्रिकेट हमसाउथ अफ्रीका के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं।

लोनवाबो त्सोत्सोबे साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में वर्ष 2009 में डेब्यू किया था। उन्होंने आखिरी वनडे 2013 में भारत के खिलाफ ही खेला था। लोनवाबो ने अफ्रीका के लिए टेस्ट में 9 विकेट, वनडे में 94 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में कुल 18 विकेट हासिल किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *