Thu. Feb 6th, 2025
narendra modinarendra modi

शनिवार को तड़के मिले व्हाट्सएप संदेश में “दो आईएसआई एजेंटों” का उल्लेख किया गया है जो कथित तौर पर हमले की योजना बना रहे हैं।

monal website banner

मुंबई। (Threat of lethal attack on Narendra Modi) मुंबई पुलिस को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला एक संदेश मिला। जिस नंबर से यह संदेश भेजा गया था, उसका पता राजस्थान के अजमेर का है। संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को तुरंत रवाना कर दिया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर शनिवार तड़के प्राप्त हुए इस व्हाट्सएप संदेश में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की साजिश का जिक्र था। संदेश में “दो आईएसआई एजेंटों” का उल्लेख किया गया है जो कथित तौर पर हमले की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई और तुरंत ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ी संभी एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया।

पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि आरोपी ने शराब के नशे में धमकी भरे मैसेज भेजे हों। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन को पहले भी कई बार फर्जी धमकी भरे संदेश मिल चुके हैं. कुछ दिन पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया था।

नरेंद्र मोदी को पहले भी मिली हैं धमकियां

  • 2024:27 नवंबर की रात मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी (Narendra Modi) को मारने की साजिश की कॉल आयी थी। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया था। उससे पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है। उसने शरारत में इस तरह की कॉल की थी। उसका आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला।
  • 2023:हरियाणा के एक शख्स ने वीडियो वायरल करते हुए नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी। वीडियो में युवक ने खुद को हरियाणा का बदमाश और गांव मोहाना, सोनीपत का रहने वाला बताया था। वीडियो में उसने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे सामने आ जाएं तो मैं गोली मार दूंगा।
  • 2022:नरेंद्र मोदी को जेवियर नाम के एक शख्स ने धमकी दी थी। जेवियर ने केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को भेजे पत्र में जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा था – नरेंद्र मोदी का हाल राजीव गांधी जैसा होगा। उस समय मोदी केरल दौरे पर जा रहे थे। बाद में पुलिस ने धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया।
  • 2018:महाराष्ट्र के मोहम्मद अलाउद्दीन खान नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो जान से मारने की धमकी दी थी। उसने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए -मोहम्मद का सदस्य बताते हुए देश के पांच प्रमुख शहरों में विस्फोट करने की बात कही थी। शख्स ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ISIS के झंडे की फोटो भी डाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *