Fri. Nov 22nd, 2024
david baker, john jumper and demis hassabis

स्टाकहोम। (Nobel Prize 2024) वर्ष 2024 के लिए रसायन विज्ञान (Chemistry) के नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो गई है। इस साल यह पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से मिला है। इनमें अमेरिकी वैज्ञानिक डेविड बेकर, जॉन जम्पर और ब्रिटिश वैज्ञानिक डेमिस हसाबिस (David Baker, John Jumper and British scientist Demis Hassabis) शामिल हैं। इस पुरस्कार  को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला हिस्सा डेविड बेकर को मिला है जिन्होंने नई तरह के प्रोटीन का निर्माण किया। प्रोटीन डिजाइन एक ऐसी तकनीक है जिसमें प्रोटीन की संरचना में बदलाव कर नए गुण वाले प्रोटीन तैयार किए जाते हैं। इससे दवा और वैक्सीन बनाने में मदद मिलती है। पुरस्कार का दूसरा हिस्सा डेमिस और जॉन जंपर को मिला है जिन्होंने एक ऐसा एआई (AI) मॉडल बनाया जिसने कॉम्प्लेक्स प्रोटीन के स्ट्रक्चर को समझने में मदद की।

दवा-वैक्सीन में इस्तेमाल हो रहा नया प्रोटीन

\monal website banner

प्रोटीन मनुष्य के शरीर के लिए केमिकल टूल की तरह काम करता है। यह शरीर में होने वाले सभी केमिकल रिएक्शन्स को नियंत्रित करता है जो मानव जीवन का आधार होते हैं। प्रोटीन करीब 20 अलग-अलग अमीनो ऐसिड से बना होता है। 2003 में डेविड बेकर ने इन अमीनो एसिड का इस्तेमाल कर एक नए तरह का प्रोटीन तैयार किया था जिसकाइस्तेमाल कई वैक्सीन और दवाइयों में किया जाता है।

AI मॉडल अल्फाफोल्ड ​​​​​​से एंटीबायोटिक्स को समझने में मदद मिली

दूसरी खोज में प्रोटीन स्ट्रक्चर को समझने के लिए AI मॉडल बनाया गया। दरअसल, प्रोटीन में अमीनो एसिड लंबे तारों में एक साथ जुड़े होते हैं जो एक 3D स्ट्रक्चर बनाते हैं। 1970 के दशक से वैज्ञानिक अमीनो एसिड के आधार पर प्रोटीन का स्ट्रक्चर समझने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। साल 2020 में डेमिस हसाबिस और जॉन जंपर ने एक AI मॉडल अल्फाफोल्ड 2 बनाया। इसकी मदद से वैज्ञानिक सभी 20 करोड़ प्रोटीन के स्ट्रक्चर को वर्चुअली समझ पाए। आज अल्फाफोल्ड मॉडल का इस्तेमाल 190 देशों के करीब 20 लाख लोग करते हैं। प्रोटीन स्ट्रक्चर समझने से वैज्ञानिकों को एंटीबायोटिक को बेहतर जानने और प्लास्टिक को तोड़ने वाले एंजाइम्स बनाने में मदद मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *