Fri. Nov 22nd, 2024
tecno pova 6 neo 5g

कंपनी का दावा है कि Tecno POVA 6 5 G के साथ 5 साल तक लैग फ्री परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें इंफ्रारेड सेंसर, एनएफसी और लाइट सेंसर की सुविधा है।

नई दिल्ली। Tecno ने अपना शानदार एंट्री-लेवल स्‍मार्टफोन Tecno POVA 6 Neo 5G आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्‍च कर दिया है। मिड रेंज के इस स्‍मार्टफोन में कई एआई फीचर्स जैसे- एआई मैजिक इरेजर, एआई कटआउट, एआई वॉलपेपर, आर्टबोर्ड और आस्‍क एआई हैं। HD+ रेजॉलूशन वाले Tecno POVA 6 Neo में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर लगा है। इसमें 8 जीबी रैम दी गई है जिसे एक्‍सपेंड किया जा सकता है। साथ ही इसमें 5 हजार एमएएच की बैटरी मिलती है।

Tecno POVA 6 Neo 5G के खास फीचर्स

Tecno POVA 6 Neo को मिडनाइट शैडो, एज्‍योर स्‍काई और ऑरोरा क्‍लाउड कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें 6.67 इंच का एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है। उसका रेजॉलूशन 720×1600 पिक्‍सल्‍स है। डिस्‍प्‍ले में 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसकी ब्राइटनैस 480 निट्स है। 92.3 ग्राम वजन वाले Tecno POVA 6 Neo में 8MP का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। फोन में 108MP का मेन एआई कैमरा है, जिसे कंपनी ने उसके सेगमेंट में ऐसा पहला कैमरा बताया है।

Tecno POVA 6 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर है। इसके साथ अधिकतम 8 जीबी रैम जोड़ी गई है। दावा है कि इसे 8 जीबी और एक्‍सपेंड करके 16 जीबी किया जा सकता है। फोन में 256 जीबी तक इंटरनल स्‍टोरेज मिल जाता है। उसे एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक एक्‍सपेंड कर पाएंगे।

Tecno POVA 6 लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जिसमें HiOS 14.5 की लेयर है। इसमें  5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा कर रही है Tecno POVA 6 5जी के साथ 5 साल तक लैग फ्री परफॉर्मेंस मिलती है। इंफ्रारेड सेंसर, एनएफसी और लाइट सेंसर की सुविधा इसमें दी गई है।

Tecno POVA 6 Neo की भारत में कीमत

Tecno Pova 6 Neo 5G की कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 13,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि डिवाइस पर कंपनी 1,000 रुपये के बैंक ऑफर के साथ 1,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है जिससे इसकी कीमत 11,999 रुपये रह जाती है।

8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन एज़्योर स्काई, मिडनाइट शैडो और ऑरोरा क्लाउड कलर में आता है और 14 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन के साथ कंपनी 6,271 रुपये का फ्री एक साल OTTPlay सब्सक्रिप्शन भी दे रही है जिसमें SonyLIV, Zee5, Lionsgate Play और Fancode जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *