Tue. Apr 8th, 2025
champions trophy 2025

पीसीबी को भेजे गए एक पत्र में इस फैसले के पीछे सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है। बीसीसीआई ने अपने सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है।

monal website banner

नई दिल्ली। (Champions Trophy 2025) अब यह पूरी तरह साफ हो गया है कि टीम इंडिया अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भेजे गए एक पत्र में अपने फैसले के पीछे सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है। बीसीसीआई ने अपने सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है।

“टाइम्स ऑफ इंडिया: के अनुसार, बीसीसीआई ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों को लेकर अपनी चिंता बता दी है। भारत अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेलना चाहता है। इसके लिए दुबई सबसे बेहतर जगह है। दूसरी ओर “इंडियन एक्सप्रेस” की रिपर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने इस बारे में पीसीबी को पत्र लिख भी दिया है। उसकी रिपोर्ट के अनुसार, मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “यह हमारा फैसला है। हमने पीसीबी को पत्र लिखकर अपने मैच दुबई में कराने को कहा है।” पाकिस्तान के एक न्यूज वेबसाइट ने लिखा है, “सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी।”

ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। इसके मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में हो सकते हैं।

16 साल से पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया

टीम इंडिया ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। तब से दोनों टीमें आईसीसी (ICC) और एसीसी (ACC) के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं।

वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आयी थी पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

पाकिस्तान को मिली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी

चैपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। पीसीबी ने टूर्नामेंट के वेन्यू और शेड्यूल का ड्राफ्ट आईसीसी को सौंप दिया है। टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाना है। ड्राफ्ट के मुताबिक, भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं।

शेड्यूल के मुताबिक भारत के तीन मैच 20 फरवरी (बांग्लादेश से), 23 फरवरी (पाकिस्तान से) और 2 मार्च (न्यूजीलैंड से) को होने हैं। भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जा सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *