Fri. Nov 22nd, 2024
suryamal, tourist destination of maharashtra.suryamal, tourist destination of maharashtra.

Suryamal : सहयाद्रि पर्वतमाला में बसा सूर्यमल (Suryamal) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मोखडा तालुक में है। समुद्र की सतह से 548.64 मीटर (1800 फीट) की ऊंचाई पर बसी इस बस्ती को प्रकृति को सर्वोत्तम रूप में देखने तथा ट्रैकिंग और माउन्टेन बाइकिंग के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है।

न्यूज हवेली नेटवर्क

गतपुरी में हमारा प्रवास तीन दिन का था। इस दौरान खूब घूमने-फिरने के बावजजूद मन वापसी के लिए तैयार नहीं था लेकिन हम सूर्यमल (Suryamal) में होटल बुक करा चुके थे, साथ ही कुछ और हिल स्टेशनों को एक्सप्लोर करने की भी इच्छा थी। लिहाजा हम अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर तैयार हो गये। होटल से चेकआउट करने तक दोपहर के बारह बज चुके थे। हमने अपनी कार सूर्यमल की राह पर दौड़ा दी।

सहयाद्रि पर्वतमाला में बसा सूर्यमल (Suryamal) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मोखडा तालुक में है। समुद्र की सतह से 548.64 मीटर (1800 फीट) की ऊंचाई पर बसी इस बस्ती को प्रकृति को सर्वोत्तम रूप में देखने तथा ट्रैकिंग और माउन्टेन बाइकिंग के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है। वाकडपाडा और खोडाला होते हुए हम सवा घण्टे में ही सूर्यमल (Suryamal) पहुंच गये। इस दौरान सड़क किनारे की एक टपरी पर महाराष्ट्र की प्रसिद्ध “अमृत तुल्य चाय” का भी आनन्द लिया। अदरक और इलायची मिली इस चाय को खासतौर पर पीतल के बर्तन में बनाया जाता है। (Suryamal: The untouched beauty of nature in the Sahyadri mountain range)

मुम्बई से नजदीक होने के बावजूद सूर्यमल (Suryamal) को पर्यटन के नक्शे पर वह स्थान नहीं मिल पाया है जिसका कि वह वास्तव में हकदार है। हालांकि इसका एक फायदा यह हुआ कि इस आदिवासी बहुल क्षेत्र का नैसर्गिक सौन्दर्य तथा जनजातीय संस्कृति और परम्पराएं बची हुई हैं। इस क्षेत्र की सबसे ऊंची पहाड़ी के नाम पर ही यह स्थान सूर्यमल के नाम से जाना जाता है। इस शिखर से आसपास के वन क्षेत्रों और घाटियों के शानदार दृश्य देख सकते हैं। अमला वन्यजीव अभयारण्य यहां से कुछ ही दूर है। महज पन्द्रह एकड़ भूमि में विस्तृत इस अभयराण्य में जीव-जन्तुओं और वनस्पतियों की बेहद दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती हैं।

कब जायें सूर्यमल

suryamal, tourist destination of maharashtra.
suryamal, tourist destination of maharashtra.

साल में किसी भी समय सूर्यमल (Suryamal) जा सकते हैं, हालाकि अधिकतर लोग अक्टूबर से मई के बीच इस स्थान पर जाना पसन्द करते हैं क्योंकि इस दौरान मौसम सुहावना और आरामदायक रहता है।

ऐसे पहुंचें सूर्यमल

वायु मार्ग : निकटतम हवाईअड्डा मुम्बई का छत्रपति शिवाजी महाराज इण्टरनेशनल एयरपोर्ट यहां से करीब 140 किलोमीटर पड़ता है।

रेल मार्ग : निकटतम रेलवे स्टेशन इगतपुरी य़हां से करीब 40 किलोमीटर दूर है। मुम्बई, वाराणसी, हावड़ा, अमृतसर, प्रयागराज, पटना, भोपाल समेत देश के कई प्रमुख शहरों से इगतपुरी के लिए ट्रेन सेवा है।

सड़क मार्ग : सूर्यमल पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका सड़क मार्ग है। यह इगतपुरी से करीब 39, ठाणे से 95, मुम्बई से 115 और पुणे से लगभग 233 किलोमीटर दूर है। यह सड़कों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और यहां के लिए महाराष्ट्र के कई शहरों से नियमित बस सेवा है। पर्यटक टैक्सी या कैब भी बुक कर सकते हैं। (जारी)

इगतपुरी : महाराष्ट्र के वीकेन्ड डेस्टिनेशन के चुनौती देते ट्रैक

3 thought on “Suryamal: सूर्यमल : सहयाद्रि पर्वतमाला में प्रकृति का अनछुआ सौन्दर्य”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *