नई दिल्ली। सैमसंग का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55s 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें सुपीरियर स्मार्टफोन एक्सपीरिएंस के साथ स्टनिंग कैमरा क्वॉलिटी और सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्टाइलिश डिवाइस और पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स को 4 साल सॉफ्टेवयर और 5 साल सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। Samsung Galaxy M55s 5G स्मार्टफोन को स्टोरेज ऑप्शन 128 जीबी और 256 जीबी में आता है। इसमें 8 जीबी रैम मिलती है।
Galaxy M55s 5G की विशेषताएं
कैमरा : Samsung Galaxy M55s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इसका मेन कैमरा 50MP सेंसर (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 50MP सेंसर दिया गया है। इसमें ड्यूल रिकॉर्डिंग फीचर मिलता है। यूजर्स एक वक्त में फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
डिस्प्ले : इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमेलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट में आता है। फोन में 1,000nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। गैलेक्सी M55s 5G स्मार्टफोन विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसकी थिकनेस 7.8mm है। वही, फोन का वजन 180 ग्राम है। यह स्मार्टफोन दो शानदार कलर ऑप्शन कोरल ग्रीन और थंडर ब्लैक में आता है।
प्रोसेसर परफॉर्मेंस : स्मार्टफोन में 4nm बेस्ड Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन चार साल सॉफ्टेवयर अपडेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 5 साल सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। .फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन 45W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
सिक्योरिटी फीचर्स : स्मार्टफोन में क्विक शेयरिंग फीचर मिलता है, जिसकी मदद से फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को साझा किा जा सकेगा। यह Samsung Knox वॉलेट के साथ आता है। इसमें सेंसेटिव डेटा और पिन पासवर्ड को सुरक्षित रखा जा सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Samsung Galaxy M55s 5G की कीमत और ऑफर्स
इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है जबकि 8GB+256GB वेरिएंट 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी खरीद पर 2000 रुपये बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद इसके 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज की कीमत घटकर 17,999 रुपये रह जाती है। इसी तरह 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये हो जाती है। इस फोन को ग्राहक Amazon, Samsung वेबसाइट और सेलेक्टेड रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री 26 सितंबर 2024 से शुरू हो रही है।