Thu. Feb 6th, 2025
investigation in sambhal

ऊर्जा निगम की टीम भारी पुलिस और आरएएफ के साथ सांसद बर्क के आवास पर पहुंची। दो दिन पहले ही यहां पुलिस की मौजूदगी में स्मार्ट मीटर लगाया था।

monal website banner

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में आज गुरुवार सुबह समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का घर और मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। ऊर्जा निगम की टीम पुलिस और आरएएफ (RAF) के साथ बर्क के आवास पर जांच के लिए के लिए पहुंची। दो दिन पहले ही विभाग की टीम ने यहां पुलिस की मौजूदगी में स्मार्ट मीटर लगाया था। गौरतलब है कि नगर में हुई हिंसा के बाद से विद्युत विभाग ने बिजली चोरी को लेकर चिह्नित मोहल्लों में चेकिंग अभियान छेड़ रखा है। इस दौरान कुछ मस्जिदों और बड़ी संख्या में घरों में कटिया कनेक्शन पकड़ जा चुके हैं।एक हजार से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

सांसद जियाउर्रहमान बर्क का घर दीपा सराय में हैं। यह उन मोहल्लों में शामिल हैं जहां सबसे ज्यादा लाइन लॉस होता है। इसी कारण यह पूरा मोहल्ला बिजली विभाग के निशाने पर है। यहां बड़ी संख्या में कटिया कनेक्शन और स्वीकृत लोड से अधिक बिजली के इस्तेमाल के मामले पकड़े गए हैं। इसी क्रम में नया (स्मार्ट) मीटर लगाने के दो दिन बाद बिजली विभाग की टीम एक बार फिर सांसद के आवास पर पहुंची। बताया गया है कि यह कार्रवाई दो दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने के लिए की गई थी।

ऊर्जा निगम के एसडीओ (SDO) संतोष त्रिपाठी ने बताया कि सांसद बर्क के घर में एक मीटर में 5.5 किलोवाट लोड दर्ज था। दूसरे मीटर की रीडिंग दूसरे अधिकारी ने नोट की थी, वह उससे डेटा जुटाएंगे। उप जिलाधिकारी (SDM )वंदना मिश्रा ने बताया कि यह नियमित जांच अभियान है। सांसद के आवास में बिजली चेकिंग से जुड़ी अनियमितताएं सामने आई थीं। इसको लेकर जंच की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की मांग की गई थी जिससे चेकिंग का बिना किसी बाधा के किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *