पुराने मीटर की जांच में पिछले 6 महीनों से बिजली खपत जीरो यूनिट दिखा रही थी। मीटर को तकनीकी जांच के लिए लैब भेजा गया जहां छेड़छाड़ की पुष्टि हुई।
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क (MP Ziaur Rahman Burke) पर बिजली चोरी का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में उपखंड अधिकारी प्रथम संतोष त्रिपाठी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जियाउर्रहमान बर्क पहले से ही हाल ही में संभल में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी हैं और अब बिजली चोरी के इस मामले ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। इससे पहले आज गुरुवार सुबह जियाउर्रहमान बर्क का घर और मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। ऊर्जा निगम की टीम पुलिस और आरएएफ (RAF) के साथ बर्क के आवास पर जांच के लिए के लिए पहुंची। दो दिन पहले ही विभाग की टीम ने यहां पुलिस की मौजूदगी में स्मार्ट मीटर लगाया था। गौरतलब है कि नगर में हुई हिंसा के बाद से विद्युत अधिकारियों ने बिजली चोरी को लेकर चिह्नित मोहल्लों में चेकिंग अभियान छेड़ रखा है। इस दौरान कुछ मस्जिदों और बड़ी संख्या में घरों में कटिया कनेक्शन पकड़ जा चुके हैं। एक हजार से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
दरअसल, मंगलवार की दोपहर सांसद जियाउर्रहमान के आवास पर पुराने स्मार्ट मीटर को हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाया गए थे। जब पुराने मीटर की जांच की गई तो उसमें पिछले 6 महीनों से बिजली खपत जीरो यूनिट दिखा रही थी। मीटर की तकनीकी जांच के लिए इसे लैब भेजा गया जहां हुई जांच में छेड़छाड़ की पुष्टि हुई।
सांसद जियाउर्रहमान बर्क का घर दीपा सराय में हैं। यह उन मोहल्लों में शामिल हैं जहां सबसे ज्यादा लाइन लॉस होता है। इसी कारण यह पूरा मोहल्ला बिजली विभाग के निशाने पर है। यहां बड़ी संख्या में कटिया कनेक्शन और स्वीकृत लोड से अधिक बिजली के इस्तेमाल के मामले पकड़े गए हैं। इसी क्रम में नया (स्मार्ट) मीटर लगाने के दो दिन बाद बिजली विभाग की टीम एक बार फिर सांसद के आवास पर पहुंची। बताया गया है कि यह कार्रवाई दो दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने के लिए की गई थी। ऊर्जा निगम के एसडीओ (SDO) संतोष त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को सुबह फिर ऊर्जा निगम के अधिकारी भारी पुलिस बल और आरआरएफ जवानों के साथ स्मार्ट मीटर की जांच करने पहुंचे। निरीक्षण करने पर पता चला कि 5 किलोवाट से अधिक का लोड दर्ज हो रहा था जबकि सांसद के पूरे मकान में कुल 16.48 किलोवाट का लोड दर्ज किया गया। पहली मंजिल पर 3253 वाट का लोड मिला। दूसरी मंजिल पर 8234 किलोवाट लोड दर्ज हुआ। तीसरी मंजिल पर 4993 किलोवाट लोड पाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की मांग की गई थी जिससे चेकिंग का बिना किसी बाधा के किया जा सके।