Thu. Feb 6th, 2025
न

monal website banner

News Haveli Network, अस्ताना। (Kazakhstan Plane Crash) अजरबैजान से रूस जा रहा यात्री विमान बुधवार सुबह कजाकिस्तान के अक्ताऊ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स थे। हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई। 22 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 2 बच्चे भी हैं जिनकी हालत गंभीर है। स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास हुए इस विमान हादसे में बचावकर्मियों की तत्परता की वजह से कई लोगों को बचा लिया गया।

इस विमान ने अजरबैजान से रूस के चेचन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी के लिए उड़ान भरी थी लेकिन उसे कजाकिस्तान के अक्ताऊ से लगभग 3 किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था। प्लेन ने क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) की इजाजात भी मांगी थी। हालांकि, बाद में उसे एयरपोर्ट के पास इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा। क्रैश हुआ विमान अजरबैजान एयरलाइन्स का एम्ब्रेयर 190 मॉडल था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि विमान के क्रैश होते ही उसमें आग लग गई।

कजाख मीडिया के मुताबिक प्लेन के क्रैश होने से पहले उसमें रखा ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया था। कजाकिस्तान के परिवहन मंत्रालय का कहना है कि हादसे की विशेष जांच कराई जाएगी। हादसे की वजह तकनीकी समस्या भी हो सकती है। वहीं, रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पक्षियों के झुंड से टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। कजाकिस्तान के आपात/आपदा मंत्रालय के मुताबिक 52 रेस्क्यू टीम और 11 रेस्क्यू इक्विपमेंट्स दुर्घटना स्थल पर भेजे गए हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *