News Haveli, पटना। (Prashant Kishore arrested) जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर (पीके) को पटना पुलिस ने सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी बीपीएससी परीक्षा (BPSC exam) को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच हुई। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने इसकी पुष्टि की। पीके गांधी मैदान में अनशन पर बैठे थे। पुलिस ने उन्हें सुबह करीब 3:45 बजे हिरासत में लिया। वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताया तो उन पर लाठीचार्ज किया। गिरफ्तारी के बाद प्रशांत किशोर को एम्स में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
अनशन पर बैठे थे पीके
प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) बीपीएससी परीक्षा में बदलावों के विरोध में बीती 2 जनवरी से धरने पर बैठे थे। वह परीक्षा पैटर्न को लेकर छात्र-छात्राओं समर्थन कर रहे हैं। पीके कई दिनों से गांधी मैदान में अनशन पर बैठे थे। पुलिस ने उन्हें सुबह-सुबह उठा लिया। उन्हें हिरासत में लेने से पहले उनकी मेडिकल जांच कराई गई। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि पीके का स्वास्थ्य ठीक है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पीके को 10 बजे के बाद आदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल, उन्हें कहां रखा गया है, यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। दूसरी ओर पीके की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। समर्थक सड़क पर उतर गए हैं और हो-हंगामा कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर समर्थकों पर लाठीचार्ज
जनसुराज पार्टी ने दावा किया है पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया। इससे पहले गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने उन्हें थप्पड़ भी मारे। माना जा रहा है कि इस घटना के बाद सियासी बवाल होना तय है। फिलहाल पटना में माहौल तनावपूर्ण है।
पटना पुलिस ने गांधी मैदान खाली करा दिया है। यहीं पर BPSC परीक्षार्थी BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे।