Fri. Nov 22nd, 2024
akhilesh yadav paying tribute to jayaprakash narayan.akhilesh yadav paying tribute to jayaprakash narayan.

अखिलेश यादव ने उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि जेपी की जयंती तो हम मनाकर रहेंगे, आप (सरकार) कब तक रोकेंगे।

लखनऊ। लोकनायक  जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ में सियासी पारा एकाएक चढ़ गया। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता अखि‍लेश यादव जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNICC) में जाकर लोकनायक को श्रद्धांजलि देने पर अड़े हुए थे पर सरकार ने उनके JPNICC में जाने पर रोक लगाते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया। इसको देखते हुए सपा कार्यकर्ता एक रथ पर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा लेकर अखिलेश के आवास के पास पहुंचे। इसके बाद अखिलेश यादव घर से बाहर निकले और अपने घर से करीब 50 दूर जाकर बीच सड़क पर ही जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

अखिलेश यादव ने वहां उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि जेपी की जयंती तो हम मनाकर रहेंगे, आप (सरकार) कब तक रोकेंगे। उन्होंने आगे कहा, “जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) में जाकर उनकी जयंती मनाते हैं लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है, माल्यार्पण नहीं करने दे रही है। भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है। आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें, लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया।”

अखि‍लेश ने आगे कहा, जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है, उसे इसलिए ढका गया है क्योंकि उसके पीछे साजिश है। साजिश यह है कि वे उसे बेचना चाहते हैं। ऐसी सरकार जो संग्रहालय बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं और उसी तरह से मनाते रहेंगे। हम लोग वहीं जाकर भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे। यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आजकल इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है। सही मायने में यह एक विनाशकारी सरकार है।”

इससे पहले अपने आवास पर अखिलेश ने कहा कि अगर इन्होंने जेपीएनआईसी नहीं जाने का इंतजाम किया है तो हमने भी सड़क पर जेपी जी की जयंती मनाने का इंतजाम किया है. जेपीएनआईसी की जांच रिपोर्ट कभी बाहर नहीं आएगी क्योंकि इसमें इनके लोग शामिल हैं।

सपा नेता जूही सिंह ने कहा, “यह सरकार लोकतंत्र से डरती है, आवाजों से डरती है। केवल माल्यार्पण का कार्यक्रम था लेकिन हमें क्यों रोका गया है? क्या ये लोग JPNIC को बेचना चाहते हैं? अखिलेश यादव से डर गए हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *