Palolem Beach: करीब 1.61 किलोमीटर लम्बा पालोलेम बीच (Palolem Beach) गोवा के सबसे सुरम्य समुद्र तटों में से एक है। यह अर्ध-गोलाकार समुद्र तट नारियल और ताड़ के घने जंगलों से घिरा हुआ है। यहां समुद्र का पानी काफी साफ है तथा रेत सफेद और चांदनी जैसी आभा लिये हुए है। इस कारण इसको “सफेद रेत का स्वर्ग” भी कहा जाता है।
न्यूज हवेली नेटवर्क
गोवा अपने शानदार समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है। बागा और अंजुना समेत भारत के कुछ सबसे खूबसूरत समुद्र तट यहीं पर हैं। इनकी प्रसिद्धी और चर्चा के बीच पालोलेम बीच (Palolem Beach) कहीं खो सा गया है, दूसरे शब्दों में कहें तो अण्डर एस्टीमेट किया जाता रहा है।
करीब 1.61 किलोमीटर लम्बा पालोलेम बीच (Palolem Beach) गोवा के सबसे सुरम्य समुद्र तटों में से एक है। यह अर्ध-गोलाकार समुद्र तट नारियल और ताड़ के घने जंगलों से घिरा हुआ है। यहां समुद्र का पानी काफी साफ है तथा रेत सफेद और चांदनी जैसी आभा लिये हुए है। इस कारण इसको “सफेद रेत का स्वर्ग” भी कहा जाता है। इस बीच को स्नॉर्कलिंग और तैराकी के लिए आदर्श माना जाता है। हालांकि आमतौर पर यह तैराकी के लिए सुरक्षित है लेकिन अगर आपको कहीं पर लाल झण्डे दिखाई दें तो पानी से दूर ही रहें।
पालोलेम बीच पर गतिविधियां (Activities at Palolem Beach)
तैराकी : तैराकी के शौकीनों के लिए पालोलेम बीच का उत्तरी छोर एकदम सही है। यहां पर समुद्र की सतह काफी उथली है और धारा भी बहुत तेज नहीं है। इस कारण एक औसत तैराक भी तैराकी कर सकता है। हालांकि यह ध्यान रखना होगा कि समुद्र में बहुत दूर तक न तैरें क्योंकि गहराई धीरे-धीरे बढ़ती जाती है। ऐसे में तेज धाराएं और अस्थिर ढलान खतरनाक साबित हो सकते हैं।
स्कूबा डाइविंग : पालोलेम बीच (Palolem Beach) भारत के उन समुद्र तटों में से एक है जिन्हें स्कूबा डाइविग के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यहां के जीवन्त नीले रंग वाले जल में स्वयं को ढूंढना एक अद्भुत अनुभव है।
कयाकिंग : यह समुद्र तट एक खाड़ी में स्थित है और यहां का पानी काफी शान्त है। इसलिए कयाकिंग जैसी साहसिक गतिविधि में निश्चिन्त होकर शामिल हुआ जा सकता है। आप सुबह के समय कश्ती किराए पर लेकर समुद्र की लहरों पर घूमने निकल पड़ें। शान्त समुद्र में नाव चलाने का ऐसा अनुभव बहुत कम स्थानों पर ही मिलता है।
डॉल्फिन स्पॉटिंग : गोवा के समुद्र में हालांकि बड़ी संख्या में डॉल्फिन हैं पर तट पर खड़े होकर इनको देख पाना सम्भव नहीं है। इसके लिए आपको किराये पर नाव लेकर समुद्र में कुछ दूर जाना होगा। आप शेयरिंग नाव भी कर सकते हैं। डॉल्फिन स्पॉटिंग के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा माना जाता है।
पालोलेम बीच कब जायें (When to go to Palolem Beach)
पालोलेम बीच (Palolem Beach) जाने का सबसे अच्छा समय नवम्बर से फरवरी के बीच का माना जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं। क्रिसमस और नये साल के आसपास यहां सर्वाधिक भीड़ रहती है। गर्मी के मौसम में यहां जाने से बचना ही बेहतर है। यदि आप कम बजट में समुद्र तट का आनन्द लेना चाहते हैं तो मध्य जून से सितम्बर के बीच का समय सबसे अच्छा है। इस दौरान बारिश के पानी से नहाकर यहां का सौन्दर्य खिल उठता है पर पर्यटक काफी कम होते हैं। इस कारण होटल और रिजार्ट में किराया काफी कम रहता है। साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि मानसून के मौसम में लगातार वर्षा होने की स्थिति में तैराकी या धूप सेंकने का आनन्द नहीं लिया जा सकता।
ऐसे पहुंचें पालोलेम बीच (How to reach Palolem Beach)
वायु मार्ग : निकटतम हवाईअड्डा मनोहर इण्टरनेशनल एयरपोर्ट यहां से करीब 100 किलोमीटर पड़ता है।
रेल मार्ग : निकटतम रेलवे स्टेशन मडगांव जंक्शन पालोलेम से मात्र 36 किलोमीटर दूर है। दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, अहमदाबाद, तिरुवनन्तपुरम आदि से मडगांव के लिए सीधी ट्रेन सेवा है।
सड़क मार्ग : मडगांव सिटी बस स्टैण्ड से पालोलेम करीब 37 किलोमीटर पड़ता है और नियमित बस सेवा है। टैक्सी या कैब भी कर सकते हैं पर ये महंगी पड़ती हैं।