Thu. Nov 21st, 2024
additional police commissioner bablu kumar addressing the uttar pradesh navodaya vidyalaya old students meet program navotsav 2024.additional police commissioner bablu kumar addressing the uttar pradesh navodaya vidyalaya old students meet program navotsav 2024.

ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश नवोदय विद्यालय पुरातन छात्र मिलन कार्यक्रम “नवोत्सव 2024” आयोजित।

monal website banner

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश नवोदय विद्यालय पुरातन छात्र मिलन कार्यक्रम “नवोत्सव 2024” आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवोदय विद्यालय मेरठ के पूर्व छात्र इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विनोद दिवाकर ने कहा कि नवोदय मात्र एक विद्यालय नहीं है बल्कि एक बड़ा आंदोलन है। यहां सिर्फ शिक्षा ही नहीं मिलती बल्कि समाज के लिए कुछ करने की उद्देश्य, दिशा और संकल्प को पूरा करने के संस्कार मिलते हैं। कार्यक्रम में नवोदय एल्युमिनी का प्रतीक चिह्न भी लॉन्च किया गया।

नवोदय विद्यालय मधुबनी (बिहार) के पूर्व छात्र गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार ने कहा कि हमें “जय नवोदय से जय हिन्द” की दिशा में अपना योगदान देना है। विश्वभर में फैले नवोदय विद्यालयों के पूर्व विद्यार्थी भारत को विश्व गुरु बनाने के इस संकल्प के साथ काम कर रहे हैं।

नवोदय विद्यालय समिति के ज्वाइंट कमिश्नर ज्ञानेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि अब तक पूरे देश के 600 से अधिक नवोदय विद्यालयों से 17 लाख से अधिक छात्र निकल चुके हैं जो न केवल भारत बल्कि यूरोप,  अरब देशों और दुनिया के अन्य देशों में भी एल्युमिनी समूहों के माध्यम से बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

नवोदय फाउंडेशन संगठन के अध्यक्ष शोहब अख्तर ने बताया कि उत्तर प्रदेश नवोदय विद्यालय एल्युमिनी मीट 2024 मीट के आयोजन की जिम्मेदारी मेरठ और सहारनपुर नवोदय विद्यालयों ने ली थी।

उत्तर प्रदेश नवोदय विद्यालय पुरातन छात्र मिलन कार्यक्रम नवोत्सव 2024 में गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार (बाएं से द्वितीय) और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विनोद दिवाकर (बाएं से तृतीय)।
उत्तर प्रदेश नवोदय विद्यालय पुरातन छात्र मिलन कार्यक्रम नवोत्सव 2024 में गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार (बाएं से द्वितीय) और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विनोद दिवाकर (बाएं से तृतीय)।

नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र और उद्योगपति विवेक तिवारी ने “नवोदय कनेक्ट” नाम से ऐप लॉन्च करते हुए कहा कि अब हम विश्वभर के नवोदयन को एक क्लिक से चुटकी में जोड़ने का मिशन लेकर चल रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक पुनीत देवत्यागी ने बताया कि पुरातन छात्र सम्मेलन में नवोदय के पूर्व छात्रों की कम्पनियों ने अपनी ब्रांडिंग की और जॉब फेयर के माध्यम से नवोदय के छात्रों को नौकरियां दी गईं।

कार्यक्रम में नवोदय के युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने, रोजगार सृजन, पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने का संकल्प लिया गया।

मीडिया संयोजक गिरीश पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के हर जनपद में हरीश कुमार और सौरभ कुमार के नेतृत्व में “नवोत्सव यात्रा” निकाली गई।

पूर्व छात्र सम्मेलन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में पूर्व छात्र और शिक्षक शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। साथ ही ग्लोबल नवोदय परिवार को जोड़ने के लिए डिजिटल मुहिम शुरू की।

नवोदय एल्युमिनी मीट 2024 के गौतमबुद्ध नगर कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश शर्मा, विनीत गोस्वामी, पंकज रोशा, रत्नेश तिवारी, रजनीश तोमर, हरीश कुमार, एडवोकेट सौरभ, आनंद मोहन, आरिफ तोमर एवं अन्य पूर्व छात्रों का बड़ा योगदान रहा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *