Thu. Feb 6th, 2025
saif alik khan

MONAL

News Havel, मुंबई। (Saif Ali Khan Attacked) बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार को देर रात हुए हमले के मामले में पुलिस के हाथ शुक्रवार को देर शाम तक खाली थे। हालांकि मुंबई पुलिस शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई थी लेकिन उसका इस केस से कोई लेना-देना नहीं निकला। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को यह जानकारी देने के साथ ही कहा कि इस केस में अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

सैफ अली खान पर हमला : सीसीटीवी फुटेज में बांद्रा स्टेशन ब्रिज पर दिखा हमलावर

दरअसल, एक समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे बताया था कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के संदिग्ध को पुलिस पूछताछ के लिए लाई है। उसका नाम शाहिद बताया गया था। कहा गया था कि उस पर पहले से ही हाउस ब्रेक के 5 मामले दर्ज हैं।

सैफ आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट

मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और सीओओ (COO) डॉ. नीरज उत्तमानी ने शुक्रवार को बताया कि सैफ को आईसीय़ू (ICU) से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। वह अब खतरे से बाहर हैं। डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया है। अगर चाकू 2 मिमी. और धंस गया होता तो रीढ़ की हड्डी को काफी नुकसान पहुंच सकता था।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बुधवार देर रात घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। उन्हें रात में ही करीब 3 बजे हॉस्पिटल ले जाया गया था।

बॉलीवुड स्टार सैफ पर चाकू से हमला, 6 में से 2 जख्म गहरे

मेड ने कहा- हमलावर ने एक करोड़ रुपए मांगे थे

यह घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे की बताई जा रही है जहां बच्चों की देखभाल करने वाली मेड (नैनी) अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी। उसने पुलिस को बताया कि उसे बाथरूम के पास एक परछाई नजर आई थी। उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होंगी लेकिन तभी एक व्यक्ति दिखा जिसने उसे धमकाया और एक करोड़ रुपये की मांग की।

अरियामा ने बताया कि हमलावर को देखकर वह चीखी। आवाज सुनकर सैफ अली खान बच्चों के कमरे में पहुंचे। सैफ को देखते ही उस व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई। इस बीच दूसरी मेड भी आ गई।

शाहरुख खान के घर की रेकी किए जाने का दावा

shahrukh khan

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 जनवरी की रात 2 बजकर 42 मिनट पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के घर के बाहर एक व्यक्ति घर की रेकी करते दिखाई दिया। वह लोहे की सीढ़ी लगाकर झांकने के कोशिश कर रहा था। हालांकि, बंगले की रेकी के मामले में मुंबई बांद्रा के जोनल डीसीपी का कहना है कि अब तक इस बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है। साथ ही डीसीपी ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *