Sun. Feb 16th, 2025
saif ali khan

MONAL

News Havel, मुंबई। (Bollywood star Saif Ali Khan attacked with a knife) बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे मुंबई में खार के सतगुरु शरण अपार्टमेंट स्थित उनके आवास पर चाकू से हमला किया गया। सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू के घाव आए हैं। उनको रात 3 बजे लीलावती हॉस्पिटल ले जाय़ा गया जहां उनकी सर्जरी की गई। बांद्रा पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही हैं।

लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया। उनमें से दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास लगा है। डॉ. नितिन डांगे (सर्जन), डॉ. लीना जैन (कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन), डॉ. निशा गांधी (एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट), डॉ. कविता श्रीनिवास (इंटेसिविस्ट) और डॉ. मनोज देशमुख (कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट) उनका इलाज कर रहे हैं।

हमले को लेकर किसने क्या कहा?

सैफ की टीम के ऑफिशियल बयान में बताया गया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। हमले में सैफ के घर की एक मेड (काम करने वाली) अरियामा फिलिप उर्फ लीमा भी जख्मी हुई है। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसी सिचुएशन में हमें सपोर्ट करें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको अपडेट करते रहेंगे।

डीसीपी गेदाम दीक्षित ने बताया कि कल देर रात एक व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुसा और मेड से बहस की। जब एक्टर ने उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की तो उसने सैफ पर हमला किया और इस हमले में वे घायल हो गए।

उठ रहे हैं कई सवाल

हाई सिक्योरिटी सोसाइटी में हमलावर कैसे घुसा? हमला करने के बाद शोर-शराबे के बीच वह भागने में कामयाब कैसे हुआ? मेड क्या रात में घर पर ही रुकती थी? हमलावर की उससे बहस क्यों हो रही थी? क्या हमलावर मेड का परिचित था? क्या उसी ने हमलावर को घर में एंट्री दी थी?

हमले के समय करीना समेत घर के बाकी सदस्य कहां थे?

हमले के समय परिवार के बाकी सदस्य कहां थे, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने बहन करीना, दोस्त रिया और सोनम कपूर के साथ पार्टी की थी। तीनों ने साथ में डिनर किया था। करीना ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर री-पोस्ट किया था।

समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थे। हमलावर कौन थे, इसका पता भी नहीं चल सका है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के में कहा गया है कि मुंबई पुलिस सैफ के घर से तीन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी मामले की जांच कर रही है।

3 thought on “बॉलीवुड स्टार सैफ पर चाकू से हमला, 6 में से 2 जख्म गहरे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *