Weather Update: सामान्य तौर पर केरल में मानसून एक जून को आता है लेकिन आईएमडी का कहना है कि इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई को ही केरल में दस्तक दे सकता है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि यह जल्दी नहीं है, यह सामान्य तारीख के आसपास है क्योंकि केरल में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 1 जून है।
नई दिल्ली। जेठ का महीना है और नौतपा चल रहा है। देश के ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल हैं। इस झुलसा देने वाली गर्मी के बीच भारतीय मौसन विभाग (IMD) ने एक राहत भरा समाचार दिया है। उसका कहना है कि अगले पांच दिनों के दौरान केरल में मानसून (Monsoon) की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। आईएमडी ने पूर्व में भी इसे लेकर अनुमान जारी किया था।
सामान्य तौर पर केरल में मानसून (Monsoon) एक जून को आता है लेकिन आईएमडी का कहना है कि इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई को ही केरल में दस्तक दे सकता है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि यह जल्दी नहीं है, यह सामान्य तारीख के आसपास है क्योंकि केरल में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 1 जून है। आपको याद होगा कि आईएमडी पूर्व में जून से सितंबर तक चलने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान जताया चुका है।
कमजोर पड़ रहा चक्रवाती तूफान रेमल
भीषण चक्रवाती तूफान रेमल के आने के बाद पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों और बांग्लादेश के तटों पर भारी वर्षा और तेज हवाएं चल रही हैं। आईएमडी के अनुसार, तटीय बांग्लादेश और निकटवर्ती तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर चक्रवाती तूफान रेमल बीते छह घंटों के दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया है और आज सोमवार को इसके कमजोर होने की संभावना है।
उत्तर भारत में जारी रहेगा गर्मी का दौर
आईएमडी का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत में अभी कई दिनों तक लगातार गर्मी का क्रम जारी रहेगा। इस दौरान दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित देश के उत्तरी भाग में भीषण गर्मी (extreme heat) पड़ेगी।
भारत के अधिकतर राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। देश के लगभग 37 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। चिलचिलाती गर्मी (scorching hot) के कारण महाराष्ट्र के अकोला में प्रशासन ने सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगाते हुए 31 मई तक आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और गुजरात में प्रचंड गर्मी (extreme heat) का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
गर्मी की लहर (heat wave) के कारण असम, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश सहित देश भर के कई स्थानों पर अब तक का सबसे उच्च तापमान दर्ज किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 29 मई तक गर्मी का सितम जारी रहेगा। आईएमडी के अनुसार, गर्म रातों की स्थिति अगले चार दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में गर्मी से संबंधित तनाव को और बढ़ा सकती है क्योंकि रात का उच्च तापमान खतरनाक होता है इस दौरान शरीर को ठंडा होने का मौका नहीं मिलता और लोगों में हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।
Everything what you want to know about pills.
where buy lisinopril for sale
The free blood pressure check is a nice touch.
This international pharmacy offers top-tier service globally.
can i order cheap clomid without prescription
Every pharmacist here is a true professional.
The drive-thru option is a lifesaver.
cost of cipro pill
They simplify the complexities of international prescriptions.
They always have the newest products on the market.
can i buy cheap clomid
A seamless fusion of local care with international expertise.
Been a loyal customer for years and they’ve never let me down.
where to get cheap cipro for sale
Global expertise with a personalized touch.