Fri. Nov 22nd, 2024
matheran, hill station of maharashtramatheran, hill station of maharashtra

माथेरान दुनिया की उन गिनी-चुनी जगहों में से एक है जहां किसी भी प्रकार के वाहन को ले जाने पर सख्त प्रतिबंध है। यानि यह पूरा क्षेत्र नो व्हीकल जोन है। माथेरान में सालभर बढ़िया मौसम रहता है। हालांकि सर्दी का मौसम यहां घूमने के लिए आदर्श है।

न्यूज हवेली नेटवर्क

र तरफ ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरेभरे जंगल, झरने-जलप्रपात, घाटियों में फैला कोहरा, हवा में तैरते बादल और भीगा-भीगा मौसम। यह माथेरान (Matheran) है, भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन। दुरूह भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद समुद्र तल से करीब 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पर्यटन स्थल में हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। (Matheran: Hill station of Maharashtra with 38 peaks)

माथेरान (Matheran) का शाब्दिक अर्थ है “माता का जंगल”। सरकार ने देवी को समर्पित इस स्थान की जैव विविधता और सौन्दर्य को बनाये रखने के लिए कई प्रकार के प्रतिबंध लगाते हुए इसे इको-फ्रेंडली बनाये रखा है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित माथेरान दुनिया की उन गिनी-चुनी जगहों में से एक है, जहां किसी भी प्रकार के वाहन को ले जाने पर सख्त प्रतिबंध है। यानि यह पूरा क्षेत्र नो व्हीकल जोन है।

माथेरान

माथेरान में सालभर बढ़िया मौसम रहता है। हालांकि सर्दी का मौसम यहां घूमने के लिए आदर्श है। तमाम लोग यहां मानसून के दिनों में जाना पसंद करते हैं क्योंकि बारिश पानी से नहाये पहाड़ों और जंगलों की खूबसूरती इन दिनों पूरे शबाब पर होती है।

लाहौल-स्पीति : हिमाचल प्रदेश का ठंडा रेगिस्तान

साहसिक खेलों के लिए आदर्श स्थान

पश्चिम घाट की जैव-समृद्ध पहाड़ियों पर बसे माथेरान में 38 चोटियां हैं और यह साहसिक खेल प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है। यहां ट्रैकिंग, हाइकिंग और रैपलिंग के अलावा रॉक क्लाइम्बिंग भी कर सकते हैं।

माथेरान में कहां-कहां घूमें, क्या देखें (Where to visit in Matheran, what to see)

माथेरान में प्राकृतिक नजारों का आनन्द लेने के लिए 38 व्यू पॉइंट्‌स (दृश्य बिंदु) हैं। इनमें लुईस पॉइंट, इको पॉइंट, एलेक्जेंडर पॉइंट, रामबाग पॉइंट, लिटिल चौक पॉइंट, चौक पॉइंट, वन ट्री हिल पॉइंट, लॉर्ड्स पॉइंट, सेसिल पॉइंट, पनोरमा पॉइंट, लूयीसा पॉइंट, वन ट्री हिल पॉइंट, हार्ट पॉइंट, मंकी पॉइंट, पोर्क्युपाइन पॉइंट आदि शामिल हैं। इनके अलावा माउंट बेरी, चारलोटी झील, शारलॉट लेक, पेमास्टर पार्क, रामबाग, माथेरान हिल रेलवे और ओलम्पिया रेसकोर्स भी यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

 

Matheran Hill Railway

माथेरान का खानपान

मोदक, उड़द के मोदक, आलू पत्तों की सब्जी, थाली पीठ, वरण, पूरन पोली, वड़ा पाव, पाव भाजी, महाराष्ट्रीयन कढ़ी, साबूदाना खिचड़ी, फिश करी आदि।

कहां ठहरें

एमटीडीसी रिजॉर्ट, वेस्टण्ड होटल, एडमो द रिजॉर्ट, हॉर्सलैण्ड होटल एण्ड माउण्डेन स्पा, सनराइज गेस्टहाउस, होटल प्रेमदीप, लार्ड्स सेण्ट्रल होटल आदि

चिसुमले-डेमचोक मार्ग : दुनिया की सबसे ऊंची सड़क

ऐसे पहुंचें माथेरान (How to reach Matheran)

वायु मार्ग : निकटतम हवाई अड्डा मुम्बई का छत्रपति शिवाजी इण्टरनेशनल एयरपोर्ट यहां से करीब 88 किलोमीटर है।

रेल मार्ग : निकटतम रेलवे स्टेशन नेरल यहां से करीब 11 किमी है। मुम्बई के छत्रपति शिवाजी रेल टर्मिनल से यहां के लिए ट्रेन मिलती हैं। नेरल से माथेरान के लिए माथेरान हिल रेलवे की खिलौना ट्रेन (नैरो गेज) चलती है। नेरल से माथेरान जाने के लिए बस, टैक्सी या कैब नहीं मिलती हैं। खिलौना ट्रेन, बग्गी, हथरिक्शा या घोड़ों का प्रयोग करना होगा अथवा पैदल जा सकते हैं।

सड़क मार्ग :  नेरल महाराष्ट्र के प्रमुख स्थानों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा है।

 

4 thought on “माथेरान : महाराष्ट्र का 38 चोटियों वाला हिल स्टेशन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *