News Havel, प्रयागराज। (Massive fire breaks out in Mahakumbh Mela area) प्रयागराज महाकुंभ के 7वें दिन रविवार को मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई। बताया गया है कि टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी। आग ने और टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया,जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों में लगातार धमाके होने लगे। महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद एक चश्मदीद ने दावा किया कि 250 के आसपास टेंट आग से जलकर नष्ट हो गए हैं।
महाकुंभ (Mahakumbh 2025) क्षेत्र यह आग शास्त्री ब्रिज सेक्टर 19 कैंप में अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी। हवा तेज होने की वजह से आग तेजी से फैली। हालंकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। हादसे की जामनकारी मिलते ही फायरबिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और इलाके को सील कर कर दिया गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं।
अधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस, गोरखपुर के कैंप में यह घटना हुई। कैंप में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि कैंप में 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
एडीजी ने दी यह जानकारी
एडीजी पुलिस प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा कि हमें शाम 4:00 बजे आग लगने की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही हमारे सभी पुलिस अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट घटनास्थल की ओर रवाना हुए। तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को एक्टिव किया गया। 20 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। उन्होंने दावा किया कि अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई जानकारी नहीं है। हम लोग अगलगी की घटना में हुई क्षति का आकलन कर रहे हैं।
महाकुंभ नगरी में आग से बचाव के अत्याधुनिक इंतजाम
महाकुंभ नगरी में फायर ऑपरेशंस के लिए एडवांस्ड फीचर वाले 4 आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (LWT) तैनात की गई हैं। इनमें वीडियो-थर्मल इमेजिनिंग जैसा एडवांस सिस्टम है। इसका इस्तेमाल बहुमंजिली और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है। LWT 35 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझा सकती है। महाकुंभ मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं।
[…] […]