इस घटना की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि दुनिया भर में ऑफिस और निजी जिंदगी के संतुलन (work life balance) पर चर्चा तेज होती जा रही है।
बैंकाक। (Employee dies in factory) 30 साल की एक कर्मचारी ने तबीयत खराब होने के कारण मैनेजर से छुट्टी मांगी लेकिन मैनेजर ने छुट्टी मंजूर करने से इनकार कर दिया। इसके अगले ही दिन कर्मचारी की फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवा कर्मचारी की इस तरह मौत के चलते हड़कंप मच गया। घटना थाईलैंड की है। महिला कर्मचारी की मौत के बाद कंपनी की सफाई आई है। इस घटना की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि दुनिया भर में ऑफिस और निजी जिंदगी के संतुलन (work life balance) पर चर्चा तेज होती जा रही है।
बैंकॉक पोस्ट के मुताबिक, यह युवा महिला थाईलैंड के सामुत प्राकन प्रांत में एक इलेक्ट्रॉनिक प्लांट में काम करती थी। महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि उसकी बड़ी आंत में सूजन के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर 5 से 9 सितंबर तक बीमारी की छुट्टी ली थी। इस दौरान वह अस्पताल में भर्ती थी। अस्पताल से निकलने के बाद तबीयत ठीक न होने पर उसने दो दिन की और छुट्टी ले ली। 12 सितंबर की शाम को उसने अपने मैनेजर को बताया कि उसकी तबीयत और बिगड़ गई है, ऐसे में उसे एक दिन की और छुट्टी चाहिए। इस पर मैनेजर ने कहा कि फैक्ट्री में आकर उसे अपना एक और मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा क्योंकि वह पहले ही कई दिन की छुट्टी ले चुकी है।
नौकरी से हाथ ना धो बैठे, इस चिंता की वजह से महिला 13 सितंबर को फैक्ट्री में काम पर पहुंची गई। महिला के एक मित्र का कहना है कि मात्र 20 मिनट काम करने के बाद ही बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया और सर्जरी की गई। अगले दिन यानी 14 सितंबर को नेक्रोटाइजिंग एंटरोकोलाइटिस नाम की बीमारी से उसकी मौत हो गई।
महिला की कंपनी डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स का कहना है कि वह अपने कर्मचारी की मौत से दुखी है तथा इस घटना की जांच करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, ”हमारे लोग हमारी सफलता की नींव हैं और हम इस नुकसान से तबाह हो गए हैं। हमारी प्राथमिकता इस कठिन समय में कर्मचारी के परिवार को अटूट समर्थन प्रदान करना है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, इसकी जानकारी सभी को दी जाएगी।
महाराष्ट्र में सीए की वर्कलोड की वजह से हुई थी मौत
हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में 26 साल की एक युवती की मौत का मामला सामने आया था जौ एक जानीमानी कंपनी में चार्टेड अकाउंटेंट थी। उसकी मां ने कंपनी के मालिक को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि उनकी बेटी से इतना काम लिया गया कि वह तनाव में आ गई थी। इस कारण से ही उनकी बेटी की मौत हो गई।