Thu. Feb 6th, 2025
stampede in mahakumbh 2025

MONAL

News Haveli, लखनऊ। (Stampede in Mahakumbh) प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार देर रात भगदड़ में 30 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद व्यापक और बड़े बदलाव के किए गए हैं। ये बदलाव वसंत पंचमी के अमृत स्नान तक लागू रहेंगे। अधिकारियों के अनुसार स्थिति नियत्रण में है। त्रिवेणी समेत मेला क्षेत्र के सभी स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं के पवित्र डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। (Mahakumbh: Big changes in the system after the stampede, strictness regarding Vasant Panchami)

प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भारी भीड़ है। लोग स्नान करके अपने घर लौट रहे हैं। एडीजी और जिलाधिकारी प्रयागराज श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। रेलवे से संपर्क-समन्वय बनाकर ट्रेनों का लगातार संचालन कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें भी लगाई गईं हैं।

महाकुंभ : भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि, 60 घायल

10 से ज्यादा जिलों में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू

भगदड़ के कुछ देर बाद ही महाकुंभ में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया था। शहर के बाहर ही श्रद्धालुओं के जत्थों को रोका गया। 10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को क्राउड मैनेजमेंट जिम्मेदारी दी गई है। भीड़ को काबू में करने के लिए प्रयागराज के सीमा के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय किया गया है।

मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक

महाकुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और कई रास्तों को वन-वे कर दिया गया है। काली रोड पार्किंग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पैदल यात्रियों के साथ वाहनों का भी प्रवेश अब नहीं हो रहा है। लाल मार्ग पर भी वाहनो के प्रवेश को प्रति‍बंधित कर दिया गया है। हालांकि पार्किंग स्थल पूरा खाली है लेकिन न तो वहां वाहन खड़े ककिए जा रहे हैं और ना ही यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ है।

श्रद्धालुओं के लिए हर चीज का प्रबंधन

मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बने इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। जहां कहीं भी लोगों को रोका गया है, वहां सभी के भोजन/पेयजल के प्रबंध का दावा किया गया है। अधिकारियों का कहरना है कि किसी भी होल्डिंग एरिया में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो रही है।

सीमावर्ती जिलों में पैट्रोलिंग बढ़ाई

प्रयागराज के सीमावर्ती जिलों में पैट्रोलिंग बढ़ा दी गईं हैं। अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज जैसे सभी मार्गों पर कहीं भी यातायात अवरुद्ध न हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जा रहा है।

3फरवरी को वसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान होना है। इसको लेकर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक गुरुवार को महाकुम्भ (Mahakumbh 2025) मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे जुसमें वसंत पंचमी के दृष्टिगत सुरक्षा और सुविधाओम से जुड़े हर एक बिंदु पर फोकस रहेगा। महाकुंभ में व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कुम्भ 2019 के समय प्रयागराज में बतौर मंडलायुक्त सेवा दे चुके आशीष गोयल और एडीए के वीसी रहे भानु गोस्वामी की तैनाती की जा रही है।

12 फरवरी तक प्रयागराज में रहेंगे विशेष सचिव स्तर के अधिकारी

इसके अतिरिक्त विशेष सचिव स्तर के 5 अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है। ये सभी 12 फरवरी तक प्रयागराज में उपस्थित रहेंगे। व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग देंगे। इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *