Thu. Feb 6th, 2025
prayagraj mahakumbh 2025

प्रयागराग में 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ का शुभारंभ होगा। इस साल महाकुंभ के पहले दिन सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है।

monal website banner

प्रयागराज। (MahaKumbh 2025) सेल्फी के लती और रील्स के लिए “पगलाए” रहने वाले लोगों के लिए यह खबर किसी दुःस्वप्न (nightmare) से कम नहीं है। अगले साल यहां आयोजित होने वाले महाकुंभ में इंटरनेट मीडिया के लिए रील बनाने और सेल्फी लेने पर प्रतिबंध रहेगा। भीड़ और यातायात प्रबंधन के दृष्टिगत यह कदम उठाया गया। रील बनाने वालों पर मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की नजर रहेगी। इस पाबंदी का उल्लंघन करने वालों का मोबाइल फोन जब्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

प्रयागराग में 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ का शुभारंभ होगा। इस साल महाकुंभ के पहले दिन सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है।

महाकुंभ-2025 में देश-विदेश से करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों, कल्पवासियों और पर्यटकों के आने का अनुमान है। उनकी सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जा रहे हैं। जरा सी भी बदइंतजामी किए-कराए पर पानी फेर सकती है। सेल्फी लेने और रील बनाने पर प्रतिबंध लगाने को इसी से जोड़ा जा रहा है। जाहिर है कि यह सख्ती यूट्यूबर, डिजिटल क्रिएटर, रील बनाने और सेल्फी लेने के शौकीन लोगों के लिए एक बड़ा झटका है। इससे उनकी कमाई पर भी असर पड़ेगा।

file photo of mahakumbh
file photo of mahakumbh

दरअसलव, मुख्य स्नान पर्वों पर अखाड़ों की पेशवाई होगी। उनके वैभव और सनातन संस्कृति को देखने के लिए एकाएक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। संगम नोज सहित स्नान स्नान घाटों तथा धार्मिक और दर्शनीय स्थलों पर भीड़ रहेगी। इन सबके बीच अगर कुछ लोगो भी वहां पहुंचकर रील बनाते हैं या सेल्फी लेते हैं तो भीड़ प्रबंधन प्रभावित होने के साथ ही असहज स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इंटरनेट मीडिया से जुड़े लोगों, खासकर वीडियो या रील बनाने वाले दलों में कई लोग होते हैं। ऐसे में अगर कुछ दल ही बीच रास्ते पर खड़े होकर रील या वीडियो बनाने लगे तो श्रद्धालुओं का आवागमन प्रभावित हो सकता है। ऐसे ही कई दल यदि किसी स्थान विशेष पर एक साथ रील या वीडियो बनाने के लिए पहुंच गए तो श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकता है और यदि इसी बीच भीड़ का दबाव बढ़ा तो हादसा भी हो सकता है। इन्हीं सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद रील या वीडियो बनाने और सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है।

हालांकि महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए आने वाले मीडियाकर्मियों को को वीडियोंग्राफी करने की अनुमति मिल सकती है। इसके लिए उन्हें सक्षण प्रधिकारी से पास बनवाने होंगे। साथ ही आम लोगों को यह छूट रहेगी कि वे मेला क्षेत्र की परिधि में जहां पर यातायात और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था प्रभावित न हो, वहां पर सेल्फी ले सकेंगे।

महाकुम्भ 2025 में शाही स्नान की तिथियां

  • 13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा
  • 14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति
  • 29 जनवरी 2025 – मौनी अमावस्या
  • 3 फरवरी 2025- वसंत पंचमी
  • 4 फरवरी 2025- अचला नवमी
  • 12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा
  • 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *